जयपुर : प्रदेश के कई शहरों में 10 दिसंबर से शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा. ग्यारह और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी राज्यों में सर्द हवाएं चलेंगी.इस बीच उत्तरी राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ में कोहरा पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से 8 और 9 दिसंबर को उत्तरी भारत में बर्फबारी का दौर शुरू होगा, जिसके कारण राजस्थान के मौसम पर बर्फीली हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा. साथ ही पश्चिम विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में 7-8 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, बारिश की संभावना काफी कम है. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 9-10 दिसंबर से राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
इसे भी पढे़ं - माउंट आबू से भी सर्द रहा सीकर, शेखावाटी के पारे में आई गिरावट, फतेहपुर सबसे ठंडा
शेखावाटी में फिर न्यूनतम तापमान: उत्तरी हवाओं के असर से बीते 24 घंटे के दौरान अब सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. शेखावाटी में एक बार फिर शीत लहर का प्रभावी असर देखने को मिला और यहां माउंट आबू में भी पारा कुछ नीचे चला गया. बीती रात सबसे कम तापमान फतेहपुर में दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीकर में 5 डिग्री और चूरू में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं पिलानी में 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही और यहां पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान रहा. जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन शहरों में 10 डिग्री के नीचे न्यूनतम तापमान: बीती रात 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान वाले प्रमुख शहरों में संगरिया 5.7 डिग्री, अलवर 6.6 , करौली और जालौर 7.9, गंगानगर 8, भीलवाड़ा 8.6, चित्तौड़गढ़ 8.7, अजमेर 8.8, अंता (बारां) 8.9, वनस्थली 9.5, धौलपुर 9.6, डबोक 9.9, जैसलमेर 10.2, जोधपुर शहर में 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.06 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट अजमेर में 4.1 डिग्री सेल्सियस की रही.