सिरोही : जिले में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू पर लगातार पारा स्थिर बना हुआ है. रविवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया. हिल स्टेशन माउंट आबू समेत जिलेभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. माउंट आबू में रविवार को भी सुबह जगह-जगह बर्फ जमी. दिन में कोल्ड वेव चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ. यहां के कुम्हारवाड़ा, पोलोग्राउंड, मुख्य बाजार, ढूंढाई आदि क्षेत्रों का पारा -2 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री पर स्थिर रहा और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, शनिवार का न्यूनतम तापमान 1.4 और अधिकतम 16 डिग्री दर्ज किया था.
पढे़ं. लगातार दूसरे दिन फतेहपुर का टेम्परेचर माइनस में, माउंट आबू में भी दिखा बर्फीला नजारा
पर्यटक ले रहे है मौसम का आनंद : माउंट आबू पर पड़ रही कड़ाके की सर्दी का हिल स्टेशन पहुंच रहे पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं. होटलों के बाहर रखे टेबल, बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ जमीं देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. यहां फूल पत्तियों, गार्डन, वाहनों के कांच पर बर्फ की परत दिखाई दी.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में 15 दिसंबर से ठंड के तेवर थोड़े ढीले हो सकते हैं. उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने से उत्तरी हवा का प्रभाव कम हो रहा है. इसके चलते अगले 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी.