पटना: बिहार में ठंड के दस्तक देने के साथ ही कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पछुआ हवा की वजह से तापमान में काफी बदलाव आया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिने में यानि 23 नवंबर से ठंड में इजाफा होने वाला है. पछुआ हवाओं के कारण रात और सुबह में ज्यादा ठंड मेहसूस होगी. वहीं बीते बुधवार को बिहार के कई जिलों में कोहरा छाया रहा.
लुढ़कने वाला है न्यूनतम तापमान: प्रदेश में ठंड अपने तेवर दिखाने लगेगी. हालांकि तापमान में अभी कोई खास कमी नहीं आई है, लेकिन उत्तर बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बिहार के कई जिलों में अभी न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. बिहार में दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शीतलहर चलने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 21, 2024
15 जिलों में छाया कुहासा: बता दें कि 15 जिलों में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसमें दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, शिवहर, गोपालगंज, सीवान और सीतामढ़ी शामिल है. इनके अलावा राज्य के अन्य जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा व धुंध छाए रहने की संभावना है.
इस जिला में रहा सबसे कम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में सबसे कम तापमान औरंगाबाद में 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहा. हालांकि पटना में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/F7fWTe88Pe
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 21, 2024
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि जल्द ही तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
पढ़ें-बिहार के लोग निकाल ले कंबल और जैकेट, आज से घटने लगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड