ETV Bharat / state

'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Cold blooded murder in bar - COLD BLOODED MURDER IN BAR

रांची के बार में हुई गोलीबारी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई राइफल को भी बरामद कर लिया है.

COLD BLOODED MURDER IN BAR
बार में गोली चलाता अपराधी और पुलिस की गिरफ्त में अभिषेक (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 3:39 PM IST

Updated : May 27, 2024, 5:58 PM IST

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थिति एक्सट्रीम बार में हुई कोल्ड ब्लडेड मर्डर की घटना ने पूरी रांची को दहला दिया है. देर रात, हाफ पैंट पहना शख्स चेहरा ढक कर बार में पहुंचा और लिफ्ट के पास खड़े डीजे संदीप प्रमाणीक के सीने पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से राइफल से गोली दाग दी. सीसीटीवी देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अब तक की जांच में पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी है. आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. वह रांची के सेल सिटी स्थित E9/8A फ्लैट में रहता था. पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची तो ताला बंद था. लिहाजा, पुलिस ने ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक सिंह पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल राइफल को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने सफेद रंग की ब्रेजा कार बरामद की है. इस कार पर JH01DL-2400 वाला फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. सुबह करीब 5 बजे क्रेन की मदद से कार को गैरेज में पहुंचाया गया. यह कार कचहरी चौक के पास एक गैराज से बरामद हुई है. कार से चार कारतूस भी बरामद हुआ है.

खास बात है कि जिस वेशभूषा में आरोपी 'एक्सट्रीम बार' में पहुंचा था, उससे लगता है कि वह पूरी प्लानिंग करके वहां गया था. अब सवाल है कि उसने संदीप को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली क्यों मार दी. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सेल सिटी में रहने वाले लोग इस घटना से सहमे हुए हैं. चर्चा हो रही है कि ऐसा सिरफिरा सोसाइटी में भी कुछ कर सकता था.

मृतक संदीप था पश्चिम बंगाल का निवासी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक्सट्रीम बार में सिरफिरे की गोली से जान गंवाने वाले संदीप प्रमाणिक के घर वालों से संपर्क नहीं हो पाया है. साइक्लोन की वजह से उसके परिजनों से संपर्क करने में दिक्कत आ रही है. जांच में पता चला है कि संदीप पिछले सात साल से काम कर रहा था. उसने किसी को भी अपने घर वालों का नाम और नंबर नहीं दिया था. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या - Firing in Ranchi Bar

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थिति एक्सट्रीम बार में हुई कोल्ड ब्लडेड मर्डर की घटना ने पूरी रांची को दहला दिया है. देर रात, हाफ पैंट पहना शख्स चेहरा ढक कर बार में पहुंचा और लिफ्ट के पास खड़े डीजे संदीप प्रमाणीक के सीने पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से राइफल से गोली दाग दी. सीसीटीवी देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अब तक की जांच में पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी है. आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. वह रांची के सेल सिटी स्थित E9/8A फ्लैट में रहता था. पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची तो ताला बंद था. लिहाजा, पुलिस ने ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक सिंह पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल राइफल को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने सफेद रंग की ब्रेजा कार बरामद की है. इस कार पर JH01DL-2400 वाला फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. सुबह करीब 5 बजे क्रेन की मदद से कार को गैरेज में पहुंचाया गया. यह कार कचहरी चौक के पास एक गैराज से बरामद हुई है. कार से चार कारतूस भी बरामद हुआ है.

खास बात है कि जिस वेशभूषा में आरोपी 'एक्सट्रीम बार' में पहुंचा था, उससे लगता है कि वह पूरी प्लानिंग करके वहां गया था. अब सवाल है कि उसने संदीप को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली क्यों मार दी. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सेल सिटी में रहने वाले लोग इस घटना से सहमे हुए हैं. चर्चा हो रही है कि ऐसा सिरफिरा सोसाइटी में भी कुछ कर सकता था.

मृतक संदीप था पश्चिम बंगाल का निवासी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक्सट्रीम बार में सिरफिरे की गोली से जान गंवाने वाले संदीप प्रमाणिक के घर वालों से संपर्क नहीं हो पाया है. साइक्लोन की वजह से उसके परिजनों से संपर्क करने में दिक्कत आ रही है. जांच में पता चला है कि संदीप पिछले सात साल से काम कर रहा था. उसने किसी को भी अपने घर वालों का नाम और नंबर नहीं दिया था. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या - Firing in Ranchi Bar

Last Updated : May 27, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.