शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव सहित विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद 6 जून को आचार संहिता समाप्त हुई थी. 16 मार्च को देशभर में चुनाव का ऐलान होने के साथ ही हिमाचल में भी 81 दिनों तक आचार संहिता लागू रही.
चुनाव प्रकिया पूरी होते ही 6 जून को आचार संहिता हटने के बाद जैसे ही सरकार विकास कार्यों को लेकर एक्शन मोड में आई. इस बीच सोमवार को प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़ व हमीरपुर में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव करवाने का ऐलान किया गया. इसी के साथ तीन जिलों में चार दिन बाद फिर से आचार संहिता लागू हो गई है.
7 राज्यों की 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने सात राज्यों में 13 विधानसभा क्षेत्रों के रिक्त स्थानों के लिए उप-चुनावों की अनुसूची जारी की है. इसके अतिरिक्त बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हिमाचल की तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होंगे जिसमें जिला कांगड़ा के देहरा, हमीरपुर और जिला सोलन के नालागढ़ में उपचुनाव होने हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में उप-चुनावों के लिए विस्तृत अनुसूची जारी की गई है जिसकी अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 जून होगी.
नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून होगी. उन्होंने बताया कि मतदान 10 जुलाई को होगा और मतों की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी. इस तरह से 15 जुलाई से पूर्व चुनाव पूर्ण किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और हितधारकों से निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित जिलों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, इन तीन सीटों पर 10 जुलाई को होगा मतदान