फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में एक कोबरा के घर में घुसने से हड़कंप मच गया. पता चला कि अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहा कोबरा सिलेंडर के नीचे वाले सुराख में फंस गया जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे वहां से निकाला गया.
गैस सिलेंडर में फंसा कोबरा : फतेहाबाद के कुकड़ांवाली गांव में एक घर में कोबरा सांप घुस गया जिसके बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने जब फुंफकार की आवाज़ सुनकर घर में छानबीन की तो पता चला कि कोबरा खुद ही सिलेंडर के नीचे छुपने की कोशिश में सिलेंडर के नीचे बने सुराख में फंसा हुआ है. इसके बाद स्नेक मैन पवन जोगपाल को मौके पर बुलाया गया और फिर शुरू हुआ कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन. सिलेंडर के नीचे वाले हिस्से को काटा गया और फिर सांप को बाहर निकाला गया और फिर मरहम पट्टी कर जंगल में छोड़ दिया गया.
सांप के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन : पवन जोगपाल ने बताया कि उन्हें कुकड़ांवाली से ग्रामीण का फोन आया था. उन्हें बताया गया कि घर में सांप घुस आया है और सिलेंडर में फंस गया है. वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि सांप कोबरा प्रजाति का खतरनाक सांप था. इसी बीच सांप सिलेंडर से निकलने की कोशिश में जख्मी हो गया. पवन जोगपाल ने सावधानी से उसे निकालने की कोशिश की. उन्होंने पानी पिलाकर सांप को शांत किया और फिर सरसों का तेल डालकर सांप को निकालना चाहा. लेकिन इस दौरान सांप के और ज्यादा जख्मी होने का खतरा था, इसलिए फिर कटर मंगवाया गया और दो घंटों की मेहनत के बाद सांप को बाहर निकाला गया. इस दौरान कटर की आवाज से सांप को और ज्यादा गुस्सा आ रहा था लेकिन उन्होंने बड़ी मुश्किल से सांप को काबू में रखा. आखिरकार सांप को आजाद कराकर और फिर उसकी मरहम पट्टी कर उसे सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जानिए 26 या 27 आखिर किस दिन है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, संतान सुख की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
ये भी पढ़ें : कपड़ों की अलमारी में मिला ज़हरीला कोबरा, फतेहाबाद में फुंफकार सुन उड़े लोगों के होश
ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश