ETV Bharat / state

कांकेर के इस घर में सांपों का डेरा, दो चार नहीं बल्कि इतने सांप - Cobra Snakes - COBRA SNAKES

Cobra snakes, kanker snake house छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक घर में सांपों का डेरा लगा हुआ है. रविवार को इस घर से 1 या दो नहीं बल्कि 7 सांप मिले. परिवार वालों का कहना है कि घर में दो बड़े नाग सांप और है. सांप के डर से परिवार के लोगों ने घर छोड़ दिया है.

KANKER SNAKE HOUSE
कांकेर में सांपों का डेरा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 12:27 PM IST

कांकेर: जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित गांव सिंगनपुर का एक घर नागों का डेरा बना हुआ है. इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप 24 घंटे में वन विभाग की टीम ने पकड़े हैं. जो 7 सांप पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं, जबकि इस घर के मालिक का दावा है कि यहां दो और बड़े नाग सांप हैं.

कांकेर में सांपों का डेरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

घर में मिले 7 सपोले: सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे. जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के एक्सपर्ट ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो एक के बाद एक 5 नाग सांप के बच्चे मिले. जिन्हे सुरक्षित पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है. दूसरे दिन सुबह फिर से दो सांप के बच्चे नजर आए, उन्हें भी पकड़ कर सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया.

नाग नागिन का जोड़ा घर में मौजूद होने का दावा: घर के लोगों का दावा है कि घर में दो बड़े नाग सांप हैं. नाग नागिन का जोड़ा घर में ही मौजूद हैं. दोनों बड़े सांप जिन्हे गांव के लोग नाग नागिन बता रहे हैं वो अभी भी इसी घर में मौजूद है.

सांपों के डर से परिवार ने छोड़ा घर: सांप की दहशत के बीच पूरा परिवार कच्चे मकान के बाजू में ही अपने दूसरे मकान में रह रहा है. घर की सदस्य मंगली बाई ने बताया कि दोनों बड़े सांप जब तक नहीं पकड़े जाते काफी डर बना हुआ है. वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने बताया कि अभी कोई भी घर के अंदर नहीं जा रहा है. सभी बाजू के मकान में रह रहे हैं. वन विभाग की टीम भी लगातार सांप को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
वन भैंसा को भा रहा गुरु घासीदास नेशनल पार्क, जनकपुर रेंज में घूम रहे 17 गौर - Forest Buffalo
मरवाही में हाथियों का आतंक, जंगल से लगे गांवों में पहुंचे, बर्बाद की फसल - Elephants In Marwahi


कांकेर: जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित गांव सिंगनपुर का एक घर नागों का डेरा बना हुआ है. इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप 24 घंटे में वन विभाग की टीम ने पकड़े हैं. जो 7 सांप पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं, जबकि इस घर के मालिक का दावा है कि यहां दो और बड़े नाग सांप हैं.

कांकेर में सांपों का डेरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

घर में मिले 7 सपोले: सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे. जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के एक्सपर्ट ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो एक के बाद एक 5 नाग सांप के बच्चे मिले. जिन्हे सुरक्षित पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है. दूसरे दिन सुबह फिर से दो सांप के बच्चे नजर आए, उन्हें भी पकड़ कर सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया.

नाग नागिन का जोड़ा घर में मौजूद होने का दावा: घर के लोगों का दावा है कि घर में दो बड़े नाग सांप हैं. नाग नागिन का जोड़ा घर में ही मौजूद हैं. दोनों बड़े सांप जिन्हे गांव के लोग नाग नागिन बता रहे हैं वो अभी भी इसी घर में मौजूद है.

सांपों के डर से परिवार ने छोड़ा घर: सांप की दहशत के बीच पूरा परिवार कच्चे मकान के बाजू में ही अपने दूसरे मकान में रह रहा है. घर की सदस्य मंगली बाई ने बताया कि दोनों बड़े सांप जब तक नहीं पकड़े जाते काफी डर बना हुआ है. वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने बताया कि अभी कोई भी घर के अंदर नहीं जा रहा है. सभी बाजू के मकान में रह रहे हैं. वन विभाग की टीम भी लगातार सांप को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
वन भैंसा को भा रहा गुरु घासीदास नेशनल पार्क, जनकपुर रेंज में घूम रहे 17 गौर - Forest Buffalo
मरवाही में हाथियों का आतंक, जंगल से लगे गांवों में पहुंचे, बर्बाद की फसल - Elephants In Marwahi


Last Updated : Jun 17, 2024, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.