ETV Bharat / state

दून में कोबरा गैंग का ड्रग्स जाल, विदेशी महिला तस्कर गिरफ्तार, कोकीन के साथ नकदी बरामद - Foreign female drug smuggler

female drug smuggler arrested in Dehradun, Cobra gang smuggler in Dehradun देहरादून पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है. दून पुलिस ने कोबरा गैंग की विदेशी महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आई विदेशी महिला ड्रग तस्कर से कोकीन बरामद हुई है. जिसे वह दून में आयोजित होने वाली विदेशी गेस्ट की पार्टी में सप्लाई करने पहुंची थी.

Etv Bharat
दून में कोबरा गैंग का ड्रग्स जाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 7:24 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला ड्रग तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. शातिर विदेशी महिला तस्कर के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपए मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन और नकदी बरामद हुई है. बरामद कोकीन रेस्टोरेंट्स, बार और होटलों में ग्राहकों को सप्लाई होनी थी.

केन्या की नागरिक है महिला ड्रग तस्कर: गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया की नागरिक है. वह 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. थाना राजपुर पुलिस ने पहले भी कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर और गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था.

31 ग्राम कोकीन बरामद : बता दें थाना राजपुर पुलिस ने सूचना पर मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट के पास एक विदेशी महिला Regina Waweru को गिरफ्तार किया. विदेशी महिला के पास हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन बरामद हुई. विदेशी महिला ड्रग तस्कर के कब्जे से 31 ग्राम कोकीन, 16500 रुपए नकदी बरामद हुये हैं. विदेशी महिला ड्रग तस्कर के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पहले भी दून पुलिस राजपुर, प्रेमनगर और दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना और विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दिल्ली में कोबरा गैंग के संपर्क में आई महिला: एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया विदेशी महिला ड्रग तस्कर मूल रूप से केन्या की रहने वाली है. वह साल 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी. इस दौरान वह दिल्ली में कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई. उसके बाद से वह कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी. विदेशी महिला ड्रग तस्कर डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट्स और पैडलरों को सप्लाई करती थी.

देहरादून में विदेशी लोगों को सप्लाई होनी थी कोकीन: कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, शिक्षण संस्थानो में पढ़ने वाले छात्रों और अन्य स्थानों पर की जाती थी. जिसमें विदेशी महिला ड्रग तस्कर अपना कमीशन अलग से लेती थी. विदेशी महिला ड्रग तस्कर से बरामद कोकिन को बास्क रेस्टोरेंस मसूरी रोड में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई किया जाना था. जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर, 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद, पूछताछ में उगले राज - Drugs Recovered In Dehradun

पढे़ं-कोकीन तस्करी में गिरफ्तार कोबरा गैंग की विदेशी महिला को बिना जानकारी के ठहराया, होटल संचालक पर केस दर्ज - Uganda Woman Arrested With Cocaine

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला ड्रग तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. शातिर विदेशी महिला तस्कर के कब्जे से लगभग 21 लाख रुपए मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन और नकदी बरामद हुई है. बरामद कोकीन रेस्टोरेंट्स, बार और होटलों में ग्राहकों को सप्लाई होनी थी.

केन्या की नागरिक है महिला ड्रग तस्कर: गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया की नागरिक है. वह 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. थाना राजपुर पुलिस ने पहले भी कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर और गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था.

31 ग्राम कोकीन बरामद : बता दें थाना राजपुर पुलिस ने सूचना पर मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट के पास एक विदेशी महिला Regina Waweru को गिरफ्तार किया. विदेशी महिला के पास हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन बरामद हुई. विदेशी महिला ड्रग तस्कर के कब्जे से 31 ग्राम कोकीन, 16500 रुपए नकदी बरामद हुये हैं. विदेशी महिला ड्रग तस्कर के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पहले भी दून पुलिस राजपुर, प्रेमनगर और दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना और विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दिल्ली में कोबरा गैंग के संपर्क में आई महिला: एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया विदेशी महिला ड्रग तस्कर मूल रूप से केन्या की रहने वाली है. वह साल 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी. इस दौरान वह दिल्ली में कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई. उसके बाद से वह कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी. विदेशी महिला ड्रग तस्कर डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट्स और पैडलरों को सप्लाई करती थी.

देहरादून में विदेशी लोगों को सप्लाई होनी थी कोकीन: कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, शिक्षण संस्थानो में पढ़ने वाले छात्रों और अन्य स्थानों पर की जाती थी. जिसमें विदेशी महिला ड्रग तस्कर अपना कमीशन अलग से लेती थी. विदेशी महिला ड्रग तस्कर से बरामद कोकिन को बास्क रेस्टोरेंस मसूरी रोड में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई किया जाना था. जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर, 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद, पूछताछ में उगले राज - Drugs Recovered In Dehradun

पढे़ं-कोकीन तस्करी में गिरफ्तार कोबरा गैंग की विदेशी महिला को बिना जानकारी के ठहराया, होटल संचालक पर केस दर्ज - Uganda Woman Arrested With Cocaine

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.