ETV Bharat / state

कपड़ों की अलमारी में मिला ज़हरीला कोबरा, फतेहाबाद में फुंफकार सुन उड़े लोगों के होश - Cobra in Fatehabad cupboard - COBRA IN FATEHABAD CUPBOARD

Cobra came out of clothes cupboard in Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद में कपड़ों की अलमारी में कोबरा मिला है. घर की अलमारी में कोबरा को देख लोगों के होश उड़ गए. बड़ी मुश्किल से कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया.

Cobra came out of clothes cupboard in Fatehabad of Haryana
कपड़ों की अलमारी में मिला ज़हरीला कोबरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 10:36 PM IST

फतेहाबाद में फुंफकार सुन उड़े लोगों के होश (Etv Bharat)

फतेहाबाद : क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर की अलमारी में कभी कोबरा भी हो सकता है. शायद नहीं लेकिन ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला मामला हरियाणा के फतेहाबाद में सामने आया है जहां पर कपड़ों की अलमारी से कोबरा निकला है.

कपड़ों की अलमारी में कोबरा : फतेहाबाद के सूली खेड़ा गांव में उस समय एक परिवार में हड़कंप मच गया, जब मकान में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर से कोबरा सांप निकल आया. गनीमत ये रही कि समय रहते कोबरा का पता चल गया वर्ना किसी की जान भी जा सकती थी. ख़बर मिलते ही स्नेक मैन के नाम से मशहूर स्नैक कैटर पवन जगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को वहां से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया

फुंफकार रहा था कोबरा : पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव से एक ग्रामीण का फोन आया था. उन्होंने पवन को बताया कि कमरे में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर सांप बैठा हुआ है. घर के लोग जब कपड़े निकालने के लिए अलमारी खोलने गए तो अलमारी के अंदर फुंफकारने की आवाज़ सुनाई पड़ी, जिसके बाद उन्हें वहां सांप होने का पता चला. लोगों ने देखा तो अलमारी के अंदर फन ताने काला नाग बैठा हुआ था. पवन ने बताया कि उन्होंने अलमारी की जांच की तो पता चला कि कोबरा है और वो अलमारी के नीचे बने जूते रखने वाली जगह पर छुपा हुआ था. इसके बाद उन्होंने बड़ी सावधानी से कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ, सुबह नींद खुली तो उड़ गए होश...फिर मच गया गदर...

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : कपड़ों में घुस गया ज़हरीला कोबरा...मौत को सामने देख निकल गई महिला की चीखें...

फतेहाबाद में फुंफकार सुन उड़े लोगों के होश (Etv Bharat)

फतेहाबाद : क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर की अलमारी में कभी कोबरा भी हो सकता है. शायद नहीं लेकिन ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला मामला हरियाणा के फतेहाबाद में सामने आया है जहां पर कपड़ों की अलमारी से कोबरा निकला है.

कपड़ों की अलमारी में कोबरा : फतेहाबाद के सूली खेड़ा गांव में उस समय एक परिवार में हड़कंप मच गया, जब मकान में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर से कोबरा सांप निकल आया. गनीमत ये रही कि समय रहते कोबरा का पता चल गया वर्ना किसी की जान भी जा सकती थी. ख़बर मिलते ही स्नेक मैन के नाम से मशहूर स्नैक कैटर पवन जगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को वहां से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया

फुंफकार रहा था कोबरा : पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव से एक ग्रामीण का फोन आया था. उन्होंने पवन को बताया कि कमरे में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर सांप बैठा हुआ है. घर के लोग जब कपड़े निकालने के लिए अलमारी खोलने गए तो अलमारी के अंदर फुंफकारने की आवाज़ सुनाई पड़ी, जिसके बाद उन्हें वहां सांप होने का पता चला. लोगों ने देखा तो अलमारी के अंदर फन ताने काला नाग बैठा हुआ था. पवन ने बताया कि उन्होंने अलमारी की जांच की तो पता चला कि कोबरा है और वो अलमारी के नीचे बने जूते रखने वाली जगह पर छुपा हुआ था. इसके बाद उन्होंने बड़ी सावधानी से कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ, सुबह नींद खुली तो उड़ गए होश...फिर मच गया गदर...

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : कपड़ों में घुस गया ज़हरीला कोबरा...मौत को सामने देख निकल गई महिला की चीखें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.