ETV Bharat / state

कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा, एक की मौत, कोयला परिवहन का काम प्रभावित - कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान

accident in Gevra Coal Mines कोरबा की मेगा परियोजना गेवरा कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है. यहां वाहन चालक ने एक शख्स को टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हादसे की वजह से कोयला ढुलाई के काम पर भी असर पड़ा है. Coal transportation

accident in Gevra Coal Mines
कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 8:00 PM IST

कोरबा: कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान से हादसे की खबर सामने आई है. जिसकी वजह से यहां कोयला ढुलाई का काम भी प्रभावित हुआ है. यहां एक निजी कंपनी के एक ड्राइवर की अन्य वाहन से कुचलकर मौत हो गई. उसके बाद से इस मामले में लीपापोती की भी बात सामने आई. जिससे नाराज वाहन चालकों ने कोयला परिवहन का काम रोक दिया.

खदान में तड़के हुआ हादसा : यह हादसा बुधवार तड़के हुआ है. जिसमें एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक गेवरा खदान में नियोजित कम्पनी रूंगटा में बतौर ट्रक ड्राइवर हीरा प्रसाद काम करते थे. वह जांजगीर चांपा के रहने वाले थे और सुराकछार में रहकर ड्यूटी पर आना जाना कर रहे थे. बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर वह पानी लेने उतरा थे. वापस ट्रक के पास जाते समय ट्रिप लगाने की तेज आपा धापी में रूंगटा कंपनी के दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद कंपनी पर लीपापोती का आरोप : खदान में हुए इस हादसे की लीपापोती भी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा तत्काल शव को मौके से उठा लिया गया और घटना स्थल पर ग्रेडर चलवाया गया है. जिससे घटना स्थल पर हादसे का नामोनिशान मिट सके. इस मामले में दूसरा सवाल इस बात पर उठ रहा है कि घटना की सूचना घंटों बाद भी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है. हादसे के बाद रूंगटा कंपनी के कर्मचारियों में गुस्सा है.

कोयला परिवहन पर पड़ा असर :हादसे में साथी वाहन चालक की मौत के बाद कंपनी के ट्रक चालक काफी दुखी हैं. जिसकी वजह से उन्होंने कोयला परिवहन का काम ठप कर दिया है. ड्राइवर्स ने कोयला लदे ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर दिया. जिससे माइंस का मार्ग काफी देर तक जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद सड़क पर जाम को खत्म किया जा सका.

कोरबा में डांस के दौरान पैरों से बंधा धुआं उपकरण अचानक फटा, तीन लड़कियां घायल

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, रोलर टेबल में मजदूर का फंसा पैर

कोरबा: कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान से हादसे की खबर सामने आई है. जिसकी वजह से यहां कोयला ढुलाई का काम भी प्रभावित हुआ है. यहां एक निजी कंपनी के एक ड्राइवर की अन्य वाहन से कुचलकर मौत हो गई. उसके बाद से इस मामले में लीपापोती की भी बात सामने आई. जिससे नाराज वाहन चालकों ने कोयला परिवहन का काम रोक दिया.

खदान में तड़के हुआ हादसा : यह हादसा बुधवार तड़के हुआ है. जिसमें एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक गेवरा खदान में नियोजित कम्पनी रूंगटा में बतौर ट्रक ड्राइवर हीरा प्रसाद काम करते थे. वह जांजगीर चांपा के रहने वाले थे और सुराकछार में रहकर ड्यूटी पर आना जाना कर रहे थे. बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर वह पानी लेने उतरा थे. वापस ट्रक के पास जाते समय ट्रिप लगाने की तेज आपा धापी में रूंगटा कंपनी के दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

हादसे के बाद कंपनी पर लीपापोती का आरोप : खदान में हुए इस हादसे की लीपापोती भी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा तत्काल शव को मौके से उठा लिया गया और घटना स्थल पर ग्रेडर चलवाया गया है. जिससे घटना स्थल पर हादसे का नामोनिशान मिट सके. इस मामले में दूसरा सवाल इस बात पर उठ रहा है कि घटना की सूचना घंटों बाद भी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है. हादसे के बाद रूंगटा कंपनी के कर्मचारियों में गुस्सा है.

कोयला परिवहन पर पड़ा असर :हादसे में साथी वाहन चालक की मौत के बाद कंपनी के ट्रक चालक काफी दुखी हैं. जिसकी वजह से उन्होंने कोयला परिवहन का काम ठप कर दिया है. ड्राइवर्स ने कोयला लदे ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर दिया. जिससे माइंस का मार्ग काफी देर तक जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद सड़क पर जाम को खत्म किया जा सका.

कोरबा में डांस के दौरान पैरों से बंधा धुआं उपकरण अचानक फटा, तीन लड़कियां घायल

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, रोलर टेबल में मजदूर का फंसा पैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.