कोरबा: कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान से हादसे की खबर सामने आई है. जिसकी वजह से यहां कोयला ढुलाई का काम भी प्रभावित हुआ है. यहां एक निजी कंपनी के एक ड्राइवर की अन्य वाहन से कुचलकर मौत हो गई. उसके बाद से इस मामले में लीपापोती की भी बात सामने आई. जिससे नाराज वाहन चालकों ने कोयला परिवहन का काम रोक दिया.
खदान में तड़के हुआ हादसा : यह हादसा बुधवार तड़के हुआ है. जिसमें एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक गेवरा खदान में नियोजित कम्पनी रूंगटा में बतौर ट्रक ड्राइवर हीरा प्रसाद काम करते थे. वह जांजगीर चांपा के रहने वाले थे और सुराकछार में रहकर ड्यूटी पर आना जाना कर रहे थे. बुधवार को ड्यूटी के दौरान अपनी ट्रक को सडक़ किनारे खड़ी कर वह पानी लेने उतरा थे. वापस ट्रक के पास जाते समय ट्रिप लगाने की तेज आपा धापी में रूंगटा कंपनी के दूसरे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद कंपनी पर लीपापोती का आरोप : खदान में हुए इस हादसे की लीपापोती भी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा तत्काल शव को मौके से उठा लिया गया और घटना स्थल पर ग्रेडर चलवाया गया है. जिससे घटना स्थल पर हादसे का नामोनिशान मिट सके. इस मामले में दूसरा सवाल इस बात पर उठ रहा है कि घटना की सूचना घंटों बाद भी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है. हादसे के बाद रूंगटा कंपनी के कर्मचारियों में गुस्सा है.
कोयला परिवहन पर पड़ा असर :हादसे में साथी वाहन चालक की मौत के बाद कंपनी के ट्रक चालक काफी दुखी हैं. जिसकी वजह से उन्होंने कोयला परिवहन का काम ठप कर दिया है. ड्राइवर्स ने कोयला लदे ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर दिया. जिससे माइंस का मार्ग काफी देर तक जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद सड़क पर जाम को खत्म किया जा सका.