ETV Bharat / state

रामगढ़ में कोयला तस्करों का दुस्साहस, पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर, वेस्ट बोकारो ओपी में एफआईआर दर्ज - कोयला तस्करों का दुस्साहस

Coal smugglers attacked on police team in Ramgarh. रामगढ़ में कोयला तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस को भी कुछ नहीं समझते हैं. ऐसा ही मामला वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के कलाली मोड़ पर रविवार रात हुई. कोयला तस्करों ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.

Coal Smuggling In Ramgarh
Coal Smugglers Attacked On Police
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 4:17 PM IST

रामगढ़ः वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के काकली मोड़ के समीप हजारीबाग डीआईजी की टीम पर कोयला तस्करों ने रविवार की रात हमला कर दिया. कलाली मोड़ पर एक से डेढ़ घंटे तक जमकर बवाल हुआ. पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. तस्करों ने हमला कर जब्त अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने 50 अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ वेस्ट बोकारो थाना में एफआईआर दर्ज की है.

डीआईजी के निर्देश पर पुलिस टीम पहुंची थी छापेमारी करने

दरअसल, हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर को लगातार रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद डीआईजी ने एक क्विक रिस्पांस टीम गठित की और टीम ने वेस्ट बोकारो के कलाली मोड़ के समीप रविवार की रात छापेमारी करते हुए अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लियाय

पुलिस टीम पर हमला कर कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले गए तस्कर

उधर, ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पर अवैध कोयला तस्कर पुलिस की टीम पर दबाव बनाने लगे और ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस घटनास्थल पर तीन घंटे तक नहीं पहुंची. इसी दौरान 50 से 60 की संख्या में पहुंचे कोयला तस्करों ने हमला बोल दिया और अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर आसानी से ले भागे. हालांकि इस संबंध में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूरी जानकारी अभी तक नहीं प्राप्त हुई है.

डीआईजी ने की घटना की पुष्टि

वहीं मामले में डीआईजी सुनील भास्कर ने बताया कि लगातार जानकारी मिल रही थी कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर क्यूआरटी गठित की गई थी. क्यूआरटी ने छापेमारी कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को पकड़ लिया. क्यूआरटी जब ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास करने लगी, तब 40 से 50 कोयला तस्कर पहुंच गए और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान तस्कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए. घटना के बाद वेस्ट बोकारो ओपी में अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला

रामगढ़ में फायरिंगः अपराधियों ने सीसीएलकर्मी को गोली मारी और फरार, वजह का पता लगा रही पुलिस

रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा पिकअप वैन और आधा दर्जन बाइक जब्त

रामगढ़ः वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के काकली मोड़ के समीप हजारीबाग डीआईजी की टीम पर कोयला तस्करों ने रविवार की रात हमला कर दिया. कलाली मोड़ पर एक से डेढ़ घंटे तक जमकर बवाल हुआ. पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. तस्करों ने हमला कर जब्त अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने 50 अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ वेस्ट बोकारो थाना में एफआईआर दर्ज की है.

डीआईजी के निर्देश पर पुलिस टीम पहुंची थी छापेमारी करने

दरअसल, हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर को लगातार रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद डीआईजी ने एक क्विक रिस्पांस टीम गठित की और टीम ने वेस्ट बोकारो के कलाली मोड़ के समीप रविवार की रात छापेमारी करते हुए अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लियाय

पुलिस टीम पर हमला कर कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ा ले गए तस्कर

उधर, ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पर अवैध कोयला तस्कर पुलिस की टीम पर दबाव बनाने लगे और ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस घटनास्थल पर तीन घंटे तक नहीं पहुंची. इसी दौरान 50 से 60 की संख्या में पहुंचे कोयला तस्करों ने हमला बोल दिया और अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर आसानी से ले भागे. हालांकि इस संबंध में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूरी जानकारी अभी तक नहीं प्राप्त हुई है.

डीआईजी ने की घटना की पुष्टि

वहीं मामले में डीआईजी सुनील भास्कर ने बताया कि लगातार जानकारी मिल रही थी कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर क्यूआरटी गठित की गई थी. क्यूआरटी ने छापेमारी कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को पकड़ लिया. क्यूआरटी जब ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास करने लगी, तब 40 से 50 कोयला तस्कर पहुंच गए और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान तस्कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए. घटना के बाद वेस्ट बोकारो ओपी में अज्ञात कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला

रामगढ़ में फायरिंगः अपराधियों ने सीसीएलकर्मी को गोली मारी और फरार, वजह का पता लगा रही पुलिस

रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा पिकअप वैन और आधा दर्जन बाइक जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.