ETV Bharat / state

छापेमारी के लिए पहुंची CISF टीम पर कोयला तस्करों का हमला, पुलिस ने बचाई जान - COAL SMUGGLING IN DHANBAD

धनबाद में छापेमारी करने गई सीआईएसएफ की टीम पर कोयला तस्करों ने हमला किया.

COAL SMUGGLING IN DHANBAD
कोयला तस्करों ने CISF टीम पर किया हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 2:12 PM IST

धनबाद: कोयले की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. वहीं कोयला तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है. कोयला तस्कर अपने काम मेंं बाधा उत्पन्न करने वाले न सिर्फ आम लोग बल्कि अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला निरसा के गलफरबड़ी क्षेत्र का है. यहां बंद पड़े बर्न स्टैंडर्ड कारखाना में अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के लिए सीआईएसएफ की टीम गई थी. जिसके बाद कोयला तस्करों के द्वारा सीआईएसएफ की टीम पर हमला कर दिया गया.

कोयला तस्करों द्वारा सीआईएसफ की टीम के ऊपर पथराव किया गया, जिसमें सीआईएसएफ टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना सीआईएसएफ टीम के द्वारा गलफरबाड़ी पुलिस को दी गई, जिसके बाद दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस और सीआईएसएफ की टीम कोयला तस्करों को मौके से खदेड़ने में कामयाब रही. कार्रवाई में कोयला लोड दो ट्रैक्टर भी जब्त किये गये हैं. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. यह पूरा मामला शुक्रवार की रात करीब 11 बजे का है.

वहीं घटना को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि रात में सीआईएसफ की टीम छापेमारी के लिए गई थी. कोयला तस्करों ने उनके ऊपर पथराव किया. सूचना मिलने के बाद गल्फरबाड़ी की पुलिस मौके पर गई थी. स्थानीय लोगों के द्वारा पथराव किया गया था. जिसमे सीआईएसएफ वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. सीआईएसएफ के द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

बताते चलें कि पिछले दिनों निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में अवैध कोयले की तस्करी में जुटे दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें जमकर मारपीट की घटना घटी थी. करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे.

धनबाद: कोयले की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. वहीं कोयला तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है. कोयला तस्कर अपने काम मेंं बाधा उत्पन्न करने वाले न सिर्फ आम लोग बल्कि अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला निरसा के गलफरबड़ी क्षेत्र का है. यहां बंद पड़े बर्न स्टैंडर्ड कारखाना में अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के लिए सीआईएसएफ की टीम गई थी. जिसके बाद कोयला तस्करों के द्वारा सीआईएसएफ की टीम पर हमला कर दिया गया.

कोयला तस्करों द्वारा सीआईएसफ की टीम के ऊपर पथराव किया गया, जिसमें सीआईएसएफ टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना सीआईएसएफ टीम के द्वारा गलफरबाड़ी पुलिस को दी गई, जिसके बाद दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस और सीआईएसएफ की टीम कोयला तस्करों को मौके से खदेड़ने में कामयाब रही. कार्रवाई में कोयला लोड दो ट्रैक्टर भी जब्त किये गये हैं. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. यह पूरा मामला शुक्रवार की रात करीब 11 बजे का है.

वहीं घटना को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि रात में सीआईएसफ की टीम छापेमारी के लिए गई थी. कोयला तस्करों ने उनके ऊपर पथराव किया. सूचना मिलने के बाद गल्फरबाड़ी की पुलिस मौके पर गई थी. स्थानीय लोगों के द्वारा पथराव किया गया था. जिसमे सीआईएसएफ वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. सीआईएसएफ के द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

बताते चलें कि पिछले दिनों निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में अवैध कोयले की तस्करी में जुटे दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें जमकर मारपीट की घटना घटी थी. करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में की छापेमारी, कई सौ टन कोयला बरामद

कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, एसपी ने तैयार किया ब्लू प्रिंट - action against coal smugglers

पाकुड़ पुलिस के छापेमारी अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप, साइकिल के साथ 14 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.