पाकुड़: प्रधानमंत्री के हुनर है तो कद्र है के सपने को साकार करने में कोल कंपनी बीजीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. अमड़ापाड़ा संथाली में पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक द्वारा संचालित किये जाने वाले स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर का उदघाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल एवं पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जीएम रामाशीष चटर्जी ने किया.
सीएसआर पॉलिसी के तहत संचालित स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर में तीन महीने तक सिलाई कटाई, कम्प्यूटर एवं लाइट मोटर व्हीकल का प्रशिक्षण बेरोजगार युवक युवतियों को दिया जाएगा यह प्रशिक्षण उनलोगों को दिया जाएगा जो पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के उत्खनन एवं टांसपोर्टिंग एरिया के गांवों के रहने वाले हैं. कोल कंपनी 50-50 कम्प्यूटर एवं सिलाई- कटाई और 40 लाइट मोटर व्हीकल के लिए युवक युवतियों को प्रशिक्षित कराएगी.
इतना ही नहीं इन लोगों के व्यक्तित्व विकास में भी कोल कंपनी बीजीआर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा. स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन के मौके पर डब्ल्यूबीपीडीसीएल के जीएम रामाशीष चटर्जी ने कहा कि कोयला उत्खनन और परिवहन के साथ हम अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहे हैं. आगे भी हम इसी तरह से अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.
वहीं डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को हुनरमंद बनाकर उन्हे रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. डीसी ने स्कील्ड डेवलपमेंट सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों से पूरी लगन के साथ ट्रेनिंग लेने की अपील की, ताकि प्राप्त हुनर उनके जीवन में आर्थिक और सामाजिक बदलाव का हथियार साबित हो.
ये भी पढ़ेंः