ETV Bharat / state

कोटा से लापता हुआ कोचिंग छात्र, पेरेंट्स को किया मैसेज 5 साल नहीं आऊंगा घर... पढ़ना भी नहीं - Coaching student missing from Kota

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय राजेंद्र मीणा कोटा से कहीं चला गया. उसने अपने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि "वह घर छोड़कर जा रहा है, आगे की पढ़ाई उसे नहीं करनी."

Coaching student missing from Kota
कोटा से लापता हुआ कोचिंग छात्र (photo etv bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 10:20 AM IST

कोटा. मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने कोटा आने वाले छात्रों में तनाव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें कई बच्चे हॉस्टल और पीजी से घरवालों को बिना बताए भाग भी रहे हैं. ऐसे मामले लगातार सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कई बच्चों को दस्तयाब करने में सफल हुई. अब एक नया मामला कोटा में सामने आया है, जिसमें नीट यूजी की तैयारी करने के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय राजेंद्र मीणा कोटा से कहीं चला गया. वह कहां गया है, उसने यह भी नहीं बताया.

विज्ञान नगर थाने के एसएचओ सतीश चंद्र ने बताया कि छात्र राजेन्द्र के पिता जगदीश मीणा ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों को उसके लापता होने का पता तब लगा, जब उनके मोबाइल पर छात्र का मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि 'वह घर छोड़कर जा रहा है, आगे की पढ़ाई उसे नहीं करनी.' उसने यह भी बताया है कि वह अगले 5 साल के लिए घर से जा रहा है. जाते जाते उसने अपना सिम तोड़ दिया और मोबाइल बेच दिया. यह भी बताया कि उसके पास 8 हजार रुपए हैं. उससे काम चला लेगा. उसके पास सब के नंबर हैं, अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो वह कॉल कर लेगा. साल में एक बार फोन जरूर करेगा.

पढ़ें: 5 माह से लापता कोचिंग छात्र केरल से दस्तयाब, बिहार से कोटा आया था JEE की तैयारी करने

मां से कहा, कोई गलत कदम नहीं उठाएगा: छात्र ने अपनी मां के लिए लिखा है कि उसे टेंशन नहीं लेना है. वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा. उसके पिता जगदीश मीणा ने बताया कि उनका बेटा राजेन्द्र 6 मई को वह लापता हुआ था, पीजी से दोपहर डेढ़ बजे निकला था. मैसेज आने के बाद परिजन भी उसे तलाश कर रहे हैं. विज्ञान नगर थाने के एसएचओ सतीश चंद्र का कहना है कि पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर गुमशुदगी की दर्ज कर ली है. बालक की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कोटा. मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने कोटा आने वाले छात्रों में तनाव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें कई बच्चे हॉस्टल और पीजी से घरवालों को बिना बताए भाग भी रहे हैं. ऐसे मामले लगातार सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कई बच्चों को दस्तयाब करने में सफल हुई. अब एक नया मामला कोटा में सामने आया है, जिसमें नीट यूजी की तैयारी करने के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय राजेंद्र मीणा कोटा से कहीं चला गया. वह कहां गया है, उसने यह भी नहीं बताया.

विज्ञान नगर थाने के एसएचओ सतीश चंद्र ने बताया कि छात्र राजेन्द्र के पिता जगदीश मीणा ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों को उसके लापता होने का पता तब लगा, जब उनके मोबाइल पर छात्र का मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि 'वह घर छोड़कर जा रहा है, आगे की पढ़ाई उसे नहीं करनी.' उसने यह भी बताया है कि वह अगले 5 साल के लिए घर से जा रहा है. जाते जाते उसने अपना सिम तोड़ दिया और मोबाइल बेच दिया. यह भी बताया कि उसके पास 8 हजार रुपए हैं. उससे काम चला लेगा. उसके पास सब के नंबर हैं, अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो वह कॉल कर लेगा. साल में एक बार फोन जरूर करेगा.

पढ़ें: 5 माह से लापता कोचिंग छात्र केरल से दस्तयाब, बिहार से कोटा आया था JEE की तैयारी करने

मां से कहा, कोई गलत कदम नहीं उठाएगा: छात्र ने अपनी मां के लिए लिखा है कि उसे टेंशन नहीं लेना है. वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा. उसके पिता जगदीश मीणा ने बताया कि उनका बेटा राजेन्द्र 6 मई को वह लापता हुआ था, पीजी से दोपहर डेढ़ बजे निकला था. मैसेज आने के बाद परिजन भी उसे तलाश कर रहे हैं. विज्ञान नगर थाने के एसएचओ सतीश चंद्र का कहना है कि पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर गुमशुदगी की दर्ज कर ली है. बालक की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.