ETV Bharat / state

सीओ शशिभूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा से ईडी ऑफिस में पूछताछ, ED ने जारी किया था समन - ED inquiry - ED INQUIRY

CO Shashibhushan and Sub Inspector Meera Singh. सीओ शशि भूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह ईडी के सामने पेश हुए हैं. उनसे अलग-अलग मामलों में पूछताछ की जा रही है. कुछ दिनों पहले इनके ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.

CO Shashibhushan and Sub Inspector Meera Singh appeared in ED office for questioning
CO Shashibhushan and Sub Inspector Meera Singh appeared in ED office for questioning
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 1:40 PM IST

रांचीः धनबाद के गोविंदपुर सीओ शशि भूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह से ईडी के द्वारा कई मामलों में पूछताछ की जा रही है. दोनों को अलग अलग मामलों में पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी कर मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर बुलाया था.

शशिभूषण और मीरा से पूछताछ

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के करीबी और धनबाद के गोविंदपुर सीओ शशि भूषण मंगलवार को सबसे पहले ईडी दफ्तर पहुंचे. थोड़ी देर बाद झारखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह भी ईडी दफ्तर पहुंच गई. जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालू तस्करी, जमीन घोटाला से लेकर कई मामलों में एजेंसी के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.

शशि भूषण कैसे ईडी के राडार पर

शशि भूषण का कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पूरे परिवार से गहरा नाता रहा है और कई जमीनों पर कब्जे के लिए शशि भूषण ने अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र प्रसाद की मदद की थी. इसी वजह से अंबा के करीबी शशिभूषण के साथ साथ दूसरे करीबियों के यहां भी ईडी ने रेड किया था. अंबा और उनके सहयोगियो के यहां हुई छापेमारी के दौरान कुल 35 लाख से अधिक मिले हैं.

हजारीबाग के पूर्व सीओ और वर्तमान में धनबाद के गोविंदपुर में पोस्टेड सीओ शशिभूषण सिंह के यहां से 15 लाख रुपये मिले हैं. शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. हजारीबाग में खासमहल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच ईडी कर रही है.

स्कूटी से पहुंची मीरा

रांची के तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी मीरा सिंह और उनके करीबी लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां ईडी ने 21 मार्च को छापेमारी की थी. रांची की तत्कालीन तुपुदाना ओपी की प्रभारी मीरा सिंह के मोबाइल और डायरी की जांच से खुलासा हुआ था कि रोजाना कई ट्रक बालू की तस्करी होती थी. खूंटी- रांची के सिंडिकेट से बालू के नाम पर उगाही के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर है.

मोहित लाल के मोबाइल से मिले साक्ष्य के मुताबिक, ईडी को प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं, जिससे आर्म्स तस्करी में उसकी संलिप्तता है. ईडी इस मामले में मोहित से शुरुआती पूछताछ भी कर चुकी है. पूछताछ में आए तथ्यों से राज्य की एजेंसियों के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ भी ईडी जानकारी शेयर कर सकती है. हथियारों की डील किससे हुई, इससे जुड़े प्रारंभिक साक्ष्यों पर ईडी पड़ताल कर रही है.

मीरा सिंह को रांची एसएसपी ने हटा दिया था

ईडी के छापे के बाद मनी लाउंड्रिंग के संदेह के घेरे में आयी मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी प्रभारी के पद से हटा दिया गया था. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बीते गुरुवार की रात ही निर्वाचन आयोग से पत्राचार कर मीरा सिंह को हटाने की मांग की थी. आयोग से आदेश मिलने के बाद मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः

सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह व मोहित शाहदेव के मोबाइल डाटा में मिले चौकानें वाले तथ्य, जांच में जुटी ईडी

ईडी के राडार पर आई सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह लाइन हाजिर, एसएसपी ने जारी किया आदेश

ईडी रेड के बीच नजर आईं विधायक अंबा प्रसाद, इशारों में कहा- सब ठीक है

रांचीः धनबाद के गोविंदपुर सीओ शशि भूषण और सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह से ईडी के द्वारा कई मामलों में पूछताछ की जा रही है. दोनों को अलग अलग मामलों में पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी कर मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर बुलाया था.

शशिभूषण और मीरा से पूछताछ

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के करीबी और धनबाद के गोविंदपुर सीओ शशि भूषण मंगलवार को सबसे पहले ईडी दफ्तर पहुंचे. थोड़ी देर बाद झारखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह भी ईडी दफ्तर पहुंच गई. जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालू तस्करी, जमीन घोटाला से लेकर कई मामलों में एजेंसी के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.

शशि भूषण कैसे ईडी के राडार पर

शशि भूषण का कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पूरे परिवार से गहरा नाता रहा है और कई जमीनों पर कब्जे के लिए शशि भूषण ने अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र प्रसाद की मदद की थी. इसी वजह से अंबा के करीबी शशिभूषण के साथ साथ दूसरे करीबियों के यहां भी ईडी ने रेड किया था. अंबा और उनके सहयोगियो के यहां हुई छापेमारी के दौरान कुल 35 लाख से अधिक मिले हैं.

हजारीबाग के पूर्व सीओ और वर्तमान में धनबाद के गोविंदपुर में पोस्टेड सीओ शशिभूषण सिंह के यहां से 15 लाख रुपये मिले हैं. शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. हजारीबाग में खासमहल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच ईडी कर रही है.

स्कूटी से पहुंची मीरा

रांची के तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी मीरा सिंह और उनके करीबी लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां ईडी ने 21 मार्च को छापेमारी की थी. रांची की तत्कालीन तुपुदाना ओपी की प्रभारी मीरा सिंह के मोबाइल और डायरी की जांच से खुलासा हुआ था कि रोजाना कई ट्रक बालू की तस्करी होती थी. खूंटी- रांची के सिंडिकेट से बालू के नाम पर उगाही के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर है.

मोहित लाल के मोबाइल से मिले साक्ष्य के मुताबिक, ईडी को प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं, जिससे आर्म्स तस्करी में उसकी संलिप्तता है. ईडी इस मामले में मोहित से शुरुआती पूछताछ भी कर चुकी है. पूछताछ में आए तथ्यों से राज्य की एजेंसियों के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ भी ईडी जानकारी शेयर कर सकती है. हथियारों की डील किससे हुई, इससे जुड़े प्रारंभिक साक्ष्यों पर ईडी पड़ताल कर रही है.

मीरा सिंह को रांची एसएसपी ने हटा दिया था

ईडी के छापे के बाद मनी लाउंड्रिंग के संदेह के घेरे में आयी मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी प्रभारी के पद से हटा दिया गया था. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बीते गुरुवार की रात ही निर्वाचन आयोग से पत्राचार कर मीरा सिंह को हटाने की मांग की थी. आयोग से आदेश मिलने के बाद मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः

सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह व मोहित शाहदेव के मोबाइल डाटा में मिले चौकानें वाले तथ्य, जांच में जुटी ईडी

ईडी के राडार पर आई सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह लाइन हाजिर, एसएसपी ने जारी किया आदेश

ईडी रेड के बीच नजर आईं विधायक अंबा प्रसाद, इशारों में कहा- सब ठीक है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.