ETV Bharat / state

रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सली हमला, कंटेनर में लगाई आग, जिंदा जल गया खलासी - Naxalites attack in McCluskieganj - NAXALITES ATTACK IN MCCLUSKIEGANJ

Naxalites committed arson. रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने एक कंटेनर में आग लगा दी. जिसमें एक खलासी की मौत हो गई. पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

co driver died after being burnt in container set on fire by Naxalites in McCluskieganj Ranchi
नक्सली हमले में जला कंटेनर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 11:57 AM IST

Updated : May 29, 2024, 12:20 PM IST

नक्सलियों ने लगाई कंटेनर में आग (ईटीवी भारत)

रांचीः मैक्लुस्कीगंज में कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. केबलिंग का काम कर रही कंपनी के कंटेनर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में कंटेनर में मौजूद खलासी जिंदा जल गया. खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि मंगलवार की देर रात नक्सलियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सलियों के धर पकड़ के लिए इलाके में अभियान चलाया जा रहा है.

बाइक से आए मारा पीटा और आग लगा दी

जानकारी के अनुसार एसआईपीएल नाम की कंपनी मैक्लुस्कीगंज इलाके में बीएसएनएल के केबलिंग का काम कर रही है. मंगलवार की देर रात भी मजदूर अपने काम में लगे हुए थे, इस दौरान एक दर्जन के करीब हथियारबंद नक्सली बाइक पर सवार हो कर पहुंचे और आते ही काम कर रहे मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया. नक्सलियों ने मजदूरों को यह चेतावनी दी है कि जब तक संगठन का निर्देश नहीं मिलेगा काम नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने कंटेनर को आपके हवाले कर दिया. कंटेनर के छत पर ही खलासी सोया हुआ था, जिसे नक्सलियों के आने की सूचना नहीं मिली और वह कंटेनर में लगी आग का शिकार हो गया. कंटेनर में आग लगाने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

रूरल एसपी और डीएसपी कर रहे कैंप

कंपनी के लोगों ने बताया कि कंटेनर में ही केबलिंग का सारा सामान मौजूद था, जिसे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. आग की वजह से एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान कंपनी को हुआ है. जबकि एक खलासी भी इस घटना में मर गया. वहीं नक्सली हमले की सूचना पर रांची के ग्रामीण एसपी, खलारी डीएसपी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं. अब तक कि जानकारी के अनुसार इस घटना को रविंद्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को किया क्षतिग्रस्त, चालकों को भी पीटा

लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में लगायी आग

नक्सलियों ने लगाई कंटेनर में आग (ईटीवी भारत)

रांचीः मैक्लुस्कीगंज में कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. केबलिंग का काम कर रही कंपनी के कंटेनर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में कंटेनर में मौजूद खलासी जिंदा जल गया. खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि मंगलवार की देर रात नक्सलियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सलियों के धर पकड़ के लिए इलाके में अभियान चलाया जा रहा है.

बाइक से आए मारा पीटा और आग लगा दी

जानकारी के अनुसार एसआईपीएल नाम की कंपनी मैक्लुस्कीगंज इलाके में बीएसएनएल के केबलिंग का काम कर रही है. मंगलवार की देर रात भी मजदूर अपने काम में लगे हुए थे, इस दौरान एक दर्जन के करीब हथियारबंद नक्सली बाइक पर सवार हो कर पहुंचे और आते ही काम कर रहे मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया. नक्सलियों ने मजदूरों को यह चेतावनी दी है कि जब तक संगठन का निर्देश नहीं मिलेगा काम नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने कंटेनर को आपके हवाले कर दिया. कंटेनर के छत पर ही खलासी सोया हुआ था, जिसे नक्सलियों के आने की सूचना नहीं मिली और वह कंटेनर में लगी आग का शिकार हो गया. कंटेनर में आग लगाने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

रूरल एसपी और डीएसपी कर रहे कैंप

कंपनी के लोगों ने बताया कि कंटेनर में ही केबलिंग का सारा सामान मौजूद था, जिसे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. आग की वजह से एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान कंपनी को हुआ है. जबकि एक खलासी भी इस घटना में मर गया. वहीं नक्सली हमले की सूचना पर रांची के ग्रामीण एसपी, खलारी डीएसपी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं. अब तक कि जानकारी के अनुसार इस घटना को रविंद्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को किया क्षतिग्रस्त, चालकों को भी पीटा

लातेहार और चतरा सीमा पर नक्सलियों का तांडव, पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में लगायी आग

Last Updated : May 29, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.