ETV Bharat / state

कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, 19 फरवरी को प्रस्तावित है पीएम मोदी का आगमन - कल्कि धाम शिलान्यास सीएम योगी

संभल में आगामी 19 फरवरी को कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी 12 फरवरी को हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:39 PM IST

संभल : जिले में आगामी 19 फरवरी को कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जबकि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी 12 फरवरी को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है.

जिले की सदर तहसील क्षेत्र के गांव एचौड़ा कम्बोह में श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास 19 फरवरी को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की संभावना है. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित देशभर के तमाम साधु-संतों को शिलान्यास में आने का निमंत्रण दिया है. कार्यक्रम में वीवीआईपी के पहुंचने की संभावनाओं को लेकर संभल का पुलिस प्रशासन कई दिन से तैयारी में जुटा हुआ है.

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 12 फरवरी को कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आने का कार्यक्रम मिलते ही प्रशासनिक अमला व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है. कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 12 फरवरी को सुबह 10.30 बजे संभल पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. यही नहीं, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी लेने के बाद शाम 4.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेलीकॉप्टर से 12 फरवरी को ही सुबह संभल 10 बजे पहुंचेंगे.

संभल : जिले में आगामी 19 फरवरी को कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जबकि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी 12 फरवरी को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है.

जिले की सदर तहसील क्षेत्र के गांव एचौड़ा कम्बोह में श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास 19 फरवरी को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की संभावना है. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित देशभर के तमाम साधु-संतों को शिलान्यास में आने का निमंत्रण दिया है. कार्यक्रम में वीवीआईपी के पहुंचने की संभावनाओं को लेकर संभल का पुलिस प्रशासन कई दिन से तैयारी में जुटा हुआ है.

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 12 फरवरी को कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आने का कार्यक्रम मिलते ही प्रशासनिक अमला व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है. कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 12 फरवरी को सुबह 10.30 बजे संभल पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. यही नहीं, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी लेने के बाद शाम 4.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेलीकॉप्टर से 12 फरवरी को ही सुबह संभल 10 बजे पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- आज मुक्त हो गए; प्रियंका गांधी की हो रही तौहीन, पार्टी ने सनातन को खत्म करने की खाई कसम

यह भी पढ़ें : आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.