प्रयागराज: संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत होनी है. लेकिन उससे एक महीने पहले यानी 13 दिसंबर को पीएम मोदी कुंभ नगरी का दौरा करने आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले यानी आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को यहां विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां की तैयारी का भी जायजा लेंगे.
सीएम गुरुवार की दोपहर 12 बजे के बाद प्रयागराज पहुंचेंगे, जहां पर वो महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक में बने सेंट्रल हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही सीएम किला घाट के निर्माण को देखेंगे. वहीं, से अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर के अलावा सरस्वती कूप का निरीक्षण करेंगे.
इसी बीच सीएम संगम के नजदीक बन रहे पीएम के जनसभा स्थल में जाकर वहां की तैयारियों को भी देखेंगे. जिसके बाद परेड मैदान में बनाये गए प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अस्थायी कार्यालय में जाकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ करके पीएम के दौरे को लेकर चर्चा करेंगे.
इसके बाद सीएम महाकुंभ के लिए किए जाने वाले कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने जाएंगे. जिसके तहत सीएम योगी सलोरी ड्रेन जिओ ट्यूब विधि से शोधन कार्य को देखेंगे और वहां से सेक्टर 20 में बने अखाड़ा सेक्टर का भ्रमण करने के साथ गंगा रीवर फ्रंट रोड और छतनाग में बने गंगा घाट का निरीक्षण करेंगे.
यहां पंडाल में करीब आठ फिट ऊंचा मंच तैयार किया जा रहा है. जिसकी खूबसूरती देखते बन रही है. मंच पर पीएम मोदी के साथ ही अन्य वीआईपी के बैठने की सुविधा भी रहेगी. मंच को विशेष डिजाइन में तैयार किया जा रहा है, जो लोगों को अलग अनुभव देगा. इसके लिए बाहर से आर्टिस्ट बुलाए गए हैं. इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली श्रृंगवेरपुर में बनाए गए घा, पार्क और भगवान श्रीराम व निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा वह अक्षयवट कॉरिडोर का लोकार्पण, हनुमान मंदिर नैनी के अरैल में बने शिवालय पार्व भी लोकार्पण करेंगे.
हनुमान मंदिर कॉरिडोर का कार्य दो फेज में पूरा होना है. पहला फेज पूरा हो गया है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री को करना है. इसके अलावा दूसरा फेज मार्च में शुरू होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री के लिए नागवासुकी मंदिर के पास बने गंगा रीवरफ्रंट के सामने विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है.
पंडाल के बगल ही एक अन्य भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस प्रदर्शनी में महाकुंभ से जुड़े प्रसंगों का डिजिटल तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही प्रयागराज के महात्म्य से जुड़ी चीजों को भी डिजिटल तरीके से प्रदर्शित करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ; ये हैं रुद्राक्ष वाले बाबा, सिर की पगड़ी से लेकर सदरी तक में धारण करते दो लाख रुद्राक्ष, ये है वजह
यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2025; पर्याप्त जमीन न मिलने से आवाहन अखाड़ा ने जताई नाराजगी, मेला अधिकारी से 10 एकड़ की मांग