नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर तीन से चार बजे के बीच लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव की तैयारी की समीक्षा करने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र कोतवाली, कविनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, इंदिरापुरम और कौशांबी को नो ड्रोन जोन और अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, 5 साल के मासूम ने खोला राज
अतुल गर्ग के गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद सदर विधानसभा सीट खाली हुई है. सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया था. हालांकि, लोकसभा चुनाव में सीटें घटने के बाद विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी ताकत झोंकती हुई नजर आ रही है. फिलहाल, गाजियाबाद में उपचुनाव को लेकर संगठन तैयारी में जुटा हुआ है.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के कई दौरे किए थे. मुख्यमंत्री ने लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. सीएम योगी के चुनाव प्रचार का असर चुनाव परिणाम में साफ दिखाई दिया था. गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग ने 3.36 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से अभी तक केवल आजाद समाज पार्टी द्वारा ही प्रत्याशी की घोषणा की गई है. आजाद समाज पार्टी ने सतपाल चौधरी को सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वही, अभी तक किसी अन्य राजनीतिक पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है की उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद ही राजनीतिक प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में धर्मांतरण कर महिला डॉक्टर से की शादी, बेटा हुआ तो कराया सुन्नत, आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें