ETV Bharat / state

सीएम योगी पहुंचे बनारस; बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में की विशेष पूजा

Varanasi News: अस्पताल में भर्ती बीजेपी पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हाल जानने वाराणसी पहुंचे थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath).

Etv Bharat
सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे को पूरा करके लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के मौके पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. देर रात तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के शहर दक्षिणी से पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम को वाराणसी पहुंचे थे. मिर्जापुर में उपचुनाव की जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली की शुरुआत की थी. आज सुबह सबसे पहले श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. जहां पर षोडशोपचार विधि से पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया.

यहां पर उनके साथ गोरखपुर से सांसद रवि किशन के अलावा कई अन्य विशिष्टजन भी मौजूद थे. दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे रविंद्रपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचा. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी के शहर दक्षिणी विधानसभा से कई बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी भर्ती हैं. गंभीर हालत में उन्हें पिछले दिनों यहां भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. डॉक्टर से चल रहे ट्रीटमेंट और परिस्थितियों के बारे में समझा और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही इलाज में नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतुआ बाबा आश्रम भी गए. जहां पर महंत संतोषानंद ने वहां के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. सतुआ बाबा आश्रम में भी मुख्यमंत्री ने शिवलिंग के दर्शन पूजन किया तथा सतुआ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने ही श्रद्धा सुमन अर्पित की. यहां पर बटुकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर लौटते हुए सड़क किनारे अपनी मां की गोद में खेल रही एक साल की बच्ची को देख अचानक रुके और उसे लाड प्यार करते हुए गोद में उठा लिया. जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने हर हर महादेव का नारा लगा मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाया

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे को पूरा करके लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के मौके पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. देर रात तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के शहर दक्षिणी से पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम को वाराणसी पहुंचे थे. मिर्जापुर में उपचुनाव की जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली की शुरुआत की थी. आज सुबह सबसे पहले श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. जहां पर षोडशोपचार विधि से पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया.

यहां पर उनके साथ गोरखपुर से सांसद रवि किशन के अलावा कई अन्य विशिष्टजन भी मौजूद थे. दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे रविंद्रपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचा. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी के शहर दक्षिणी विधानसभा से कई बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी भर्ती हैं. गंभीर हालत में उन्हें पिछले दिनों यहां भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. डॉक्टर से चल रहे ट्रीटमेंट और परिस्थितियों के बारे में समझा और स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही इलाज में नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतुआ बाबा आश्रम भी गए. जहां पर महंत संतोषानंद ने वहां के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. सतुआ बाबा आश्रम में भी मुख्यमंत्री ने शिवलिंग के दर्शन पूजन किया तथा सतुआ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने ही श्रद्धा सुमन अर्पित की. यहां पर बटुकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर लौटते हुए सड़क किनारे अपनी मां की गोद में खेल रही एक साल की बच्ची को देख अचानक रुके और उसे लाड प्यार करते हुए गोद में उठा लिया. जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने हर हर महादेव का नारा लगा मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.