ETV Bharat / state

सीएम योगी ने PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लिया चुनावी तैयारी का लिया जायजा, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बुधवार को पहुंचे. मुख्यमंत्री ने रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन संचालन समिति के साथ बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 9:20 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. शाम लगभग 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुआ. जहां पर लगभग 90 मिनट से ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी बैठक चली. सीएम योगी ने पन्ना प्रमुखों से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए चुनावी तैयारी के लिए कमर कसने के लिए कहा है. सीएम ने कहा कि अंतिम चरण में वाराणसी का चुनाव होना है लेकिन कोई कोर कसर नहीं छूटनी चाहिए. तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए हर बूथ को मजबूत करने के लिए प्लानिंग के हिसाब से काम शुरू कर दिया जाए. कहीं कोई दिक्कत परेशानी हो तो पदाधिकारी से संपर्क करके उसे दिक्कत को दूर करें. सरकारी योजनाओं का लाभ जिन्हें मिला है, उनके जरिए हर क्षेत्र में सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ और सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए.

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक.
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपील की कि प्रधानमंत्री को इतने अधिक वोटों से जिताएं कि पूरा देश काशी की जनता पर गर्व करे. लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने के साथ ही मतों के अंतर का भी रिकॉर्ड बनाना है. सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ पर 800 से लेकर 1000 मतदाता होते हैं. इस आधार पर 200 से 250 परिवार निवास करता होगा. इन परिवारों पर जरा सा ध्यान देंगे तो हमारा काम आसान हो जाएगा. एक पन्ना प्रमुख के पास मुश्किल से पांच से छह परिवार आएगा. इतने ही परिवार से संपर्क करना होगा. घर जाकर सबसे बात कर लीजिए. संपर्क व संवाद हमारी ताकत है. इस पर फोकस करना है. 6-7 लोगों की टीम परिवारों से संपर्क करें. इससे विचारों के प्रभाव से परिवर्तन दिखेगा. 80 वर्ष के बुजुर्गों की सूची बनाकर उनका मत दिलाना है. सरकारी कर्मचारी से संपर्क करें. मोर्चा प्रकोष्ठ को अपने साथ जोड़ना है. माइक्रो लेबल पर आपकी भूमिका होगी. जाति-धर्म के आधार पर भी टोली बनाकर अपनों के भी जाना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवापुरी विधानसभा के लोगों को भी सहेजा. बोले कि सेवापुरी में विशेष जोर देना होगा क्योंकि वहां के विधायक अस्वस्थ हैं. मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व घटाने का कार्य अब भी हो सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाएंगे. इसे लेकर विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर के सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम योगी यहां पहुंचेंगे और पूजा पाठ के बाद सर्किट हाउस वापस आएंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, अपराधी आज जान की भीख मांग रहे, जेल तक जाने में डर रहे

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. शाम लगभग 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुआ. जहां पर लगभग 90 मिनट से ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी बैठक चली. सीएम योगी ने पन्ना प्रमुखों से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए चुनावी तैयारी के लिए कमर कसने के लिए कहा है. सीएम ने कहा कि अंतिम चरण में वाराणसी का चुनाव होना है लेकिन कोई कोर कसर नहीं छूटनी चाहिए. तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए हर बूथ को मजबूत करने के लिए प्लानिंग के हिसाब से काम शुरू कर दिया जाए. कहीं कोई दिक्कत परेशानी हो तो पदाधिकारी से संपर्क करके उसे दिक्कत को दूर करें. सरकारी योजनाओं का लाभ जिन्हें मिला है, उनके जरिए हर क्षेत्र में सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभ और सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए.

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक.
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपील की कि प्रधानमंत्री को इतने अधिक वोटों से जिताएं कि पूरा देश काशी की जनता पर गर्व करे. लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने के साथ ही मतों के अंतर का भी रिकॉर्ड बनाना है. सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ पर 800 से लेकर 1000 मतदाता होते हैं. इस आधार पर 200 से 250 परिवार निवास करता होगा. इन परिवारों पर जरा सा ध्यान देंगे तो हमारा काम आसान हो जाएगा. एक पन्ना प्रमुख के पास मुश्किल से पांच से छह परिवार आएगा. इतने ही परिवार से संपर्क करना होगा. घर जाकर सबसे बात कर लीजिए. संपर्क व संवाद हमारी ताकत है. इस पर फोकस करना है. 6-7 लोगों की टीम परिवारों से संपर्क करें. इससे विचारों के प्रभाव से परिवर्तन दिखेगा. 80 वर्ष के बुजुर्गों की सूची बनाकर उनका मत दिलाना है. सरकारी कर्मचारी से संपर्क करें. मोर्चा प्रकोष्ठ को अपने साथ जोड़ना है. माइक्रो लेबल पर आपकी भूमिका होगी. जाति-धर्म के आधार पर भी टोली बनाकर अपनों के भी जाना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवापुरी विधानसभा के लोगों को भी सहेजा. बोले कि सेवापुरी में विशेष जोर देना होगा क्योंकि वहां के विधायक अस्वस्थ हैं. मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व घटाने का कार्य अब भी हो सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाएंगे. इसे लेकर विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर के सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम योगी यहां पहुंचेंगे और पूजा पाठ के बाद सर्किट हाउस वापस आएंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, अपराधी आज जान की भीख मांग रहे, जेल तक जाने में डर रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.