गोरखपुर: रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में राम जन्मोत्सव के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान राम की आरती उतारी. उन्हें फूल माला पहनाए और बाल रूप रामलला को झूला भी झुलाया. चैत्र रामनवमी को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर योगी ने कहा कि, भगवान राम का जीवन और चरित्र समाज में लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. मर्यादा में रहने का भान कराता है. यही नहीं उन्होंने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जो आदर्श स्थापित किए हैं. वह हजारों साल बाद आज भी प्रासंगिक हैं. सीएम ने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई भी दी.
नवरात्र की नवमी तिथि पर योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में हवन पूजन कार्य को संपन्न किया. इसके बाद मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने, दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे. उन्होंने नौ कन्याओं का पूजन करने के बाद वहां मौजूद तीन सौ के करीब कुंवारी कन्याओं व बटुकों की आरती भी उतारी. सभी को मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने तिलक लगाया. पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया भोजन प्रसाद को योगी ने अपने हाथों से परोसा.
कन्या पूजन के बाद योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर स्थित रामदरबार पहुंचे. दोपहर के बारह बजते ही उन्होंने पालने में विराजमान प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की. प्रभु विग्रह को तिलक लगाने और माल्यार्पण करने के बाद आरती उतारी. पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के साथ सीएम योगी ने बाल स्वरूप भगवान को पालने में झुलाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम से लोकमंगल की प्रार्थना की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि, इस बार का राम जन्मोत्सव बेहद खास है. अयोध्या में भगवान राम 500 वर्षों के बाद अपने घर में विराजमान हुए हैं. जहां उनका जन्मोत्सव बहुत ही भव्य रूप में मनाया जा रहा है. उनकी आरती उतारी जा रही है. योगी ने कहा कि हजारों वर्ष पहले सृष्टि के पालक भगवान विष्णु, भगवान राम के रूप में राजा दशरथ के पुत्र बनकर अयोध्या में जन्म लिए थे. जिन्होंने इस जगत में धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना किया था.
ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ का नारा, 80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार