ETV Bharat / state

मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले प्रदेश के विकास में बैरियर बनाना चाह रहे - CM YOGI MIRZAPUR

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मिर्जापुर के मझगांव विधानसभा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले को 127 परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशना साधा. साथ ही कहा कि ये लोग आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाह रहे.

मिर्जापुर में सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण.
मिर्जापुर में सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण. (Etv Bharat)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. उप चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पहुंचकर जनपद वासियों को 764 करोड़ 97 लाख रुपए का सौगात दी है. 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लाभार्थियों को ऋण वितरण और युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर बरसे.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में पांच सौ वर्षों तक रामलला को टेंट में इंतजार करना पड़ा था. भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था. जिसका एक ही कारण था. निवारण भी एक ही है. बटे थे इस लिए कटे थे. सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे, आज माफिया गिड़गिड़ा रहे है, कह रहे हूजूर छोड़ दो. पहले जाति के नाम पर नंगा खेल खेलते हैं. ये वही लोग हैं, जो बड़े-बड़े माफिया और दंगाइयों के सामने गिड़िगड़ाते और नाक रगड़े थे. आज जब विकास एक नई धारा और नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास अच्छा कैसे लग सकता है. ये बैरियर बनकर फिर से खड़ा होना चाहते हैं. ये आपके वर्तमान को तो खराब करना ही चाहते हैं, आने वाले पीढ़ी के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वर्तमान को तो ठीक करना ही है, साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव का निर्माण करिए कि फिर से कोई माफिया हावी न होने पाए.

सीएम ने कहा कि मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है. माँ विंध्यवासिनी के धाम में विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यक्रम को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है. शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, पेयजल हो, कनेक्टिविटी हो या तकनीकी शिक्षा, आपके जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये परियोजनाएं आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं.ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में मीरजापुर व भदोही की कारपेट को भी हम लोगों ने स्थान दिया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में 2 तहसीलों के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, CM योगी जिले को देंगे बड़ी सौगात, मां विंध्यवासिनी देवी का करेंगे दर्शन

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होगा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. उप चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पहुंचकर जनपद वासियों को 764 करोड़ 97 लाख रुपए का सौगात दी है. 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लाभार्थियों को ऋण वितरण और युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण किया. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर बरसे.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में पांच सौ वर्षों तक रामलला को टेंट में इंतजार करना पड़ा था. भव्य मंदिर को तोड़ कर आक्रांताओं ने गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था. जिसका एक ही कारण था. निवारण भी एक ही है. बटे थे इस लिए कटे थे. सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे, आज माफिया गिड़गिड़ा रहे है, कह रहे हूजूर छोड़ दो. पहले जाति के नाम पर नंगा खेल खेलते हैं. ये वही लोग हैं, जो बड़े-बड़े माफिया और दंगाइयों के सामने गिड़िगड़ाते और नाक रगड़े थे. आज जब विकास एक नई धारा और नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास अच्छा कैसे लग सकता है. ये बैरियर बनकर फिर से खड़ा होना चाहते हैं. ये आपके वर्तमान को तो खराब करना ही चाहते हैं, आने वाले पीढ़ी के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वर्तमान को तो ठीक करना ही है, साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव का निर्माण करिए कि फिर से कोई माफिया हावी न होने पाए.

सीएम ने कहा कि मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है. माँ विंध्यवासिनी के धाम में विश्वविद्यालय निर्माण के कार्यक्रम को हम लोगों ने आगे बढ़ाया है. शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, पेयजल हो, कनेक्टिविटी हो या तकनीकी शिक्षा, आपके जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये परियोजनाएं आपको उपलब्ध करवाई जा रही हैं.ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में मीरजापुर व भदोही की कारपेट को भी हम लोगों ने स्थान दिया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में 2 तहसीलों के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, CM योगी जिले को देंगे बड़ी सौगात, मां विंध्यवासिनी देवी का करेंगे दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.