ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी बोले- गुरुकुल में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी हो काम, यज्ञ-हवन पद्धति का भी दें ज्ञान - CA Yogi in Gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुकुल विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही.

गोरखपुर में सीएम योगी.
गोरखपुर में सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 3:28 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुकुल विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए. हर बच्चा भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बने. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन प्रयासों से भारत को विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी. गुरुकुल के पुनरुद्धार के लिए गोरखपुर गुरुकुल सोसाइटी और गोरखपुर विकास प्राधिकरण को भी धन्यवाद दिया, जिसके एक करोड़ पांच लाख रुपये के सीएसआर फंड से यह निर्माण कार्य समय पर पूरा किया गया है.

गोरखपुर में सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि गुरुकुलों में यज्ञ और हवन की पुरानी आर्य समाज की पद्धति का अनुसरण होना चाहिए. जब तक गुरुकुलों में यह परंपरा जीवित रही, तब तक वहां का वातावरण आध्यात्मिक और अनुशासनपूर्ण था, जिससे पठन-पाठन के बेहतरीन परिणाम सामने आते थे. योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया कि आज के समय में शिक्षा और अध्यात्म का समावेश करके ही अराजकता से मुक्ति पाई जा सकती है.

गोरखपुर गुरुकुल विद्यालय की स्थापना 1935 में हुई थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस गुरुकुल में आध्यात्मिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण ब्रिटिश सरकार ने इसे 5 साल तक बंद कर दिया था. इसके बाद यह विद्यालय फिर से सक्रिय हुआ. आज यह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि समय के साथ संसाधनों की कमी के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी, लेकिन अब नए निर्माण और संसाधनों से इसे फिर से प्रतिष्ठित किया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार हर बच्चे को उत्तम शिक्षा और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने पीएम मोदी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है. इसे आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है. वहीं स्वास्थ्य के दृष्टि से आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है. यहां पठन-पाठन की गतिविधियों का अवलोकन करने के बाद सीएम योगी ने बच्चों से भी मुलाकात की और गुरुकुल प्रांगण में पौधरोपण किया. इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, गोरखपुर गुरुकुल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

सीएम ने गीडा स्थित मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज की यूनिट का औपचारिक उद्घाटन भी किया. फिलहाल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश समेत 2767 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं उत्पादनरत हो चुकी हैं. गीडा सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण ब्रेवरेज द्वारा लगाई गई यूनिट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल 2023 को किया था. वरुण ब्रेवरेज विश्व मे पेप्सी के लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर में से एक है. एक साल में यानी अप्रैल 2024 से इसकी गीडा यूनिट में यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है. अब इस यूनिट का जब औपचारिक उद्घाटन 29 सितंबर को सीएम योगी के हाथों हुआ है तो इसके उत्पादन की रफ्तार और बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी कर 22 लोगों ने हथिया ली एसएससी की नौकरी, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Bulgary in SSC Exam 2023

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुकुल विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए. हर बच्चा भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बने. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन प्रयासों से भारत को विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी. गुरुकुल के पुनरुद्धार के लिए गोरखपुर गुरुकुल सोसाइटी और गोरखपुर विकास प्राधिकरण को भी धन्यवाद दिया, जिसके एक करोड़ पांच लाख रुपये के सीएसआर फंड से यह निर्माण कार्य समय पर पूरा किया गया है.

गोरखपुर में सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि गुरुकुलों में यज्ञ और हवन की पुरानी आर्य समाज की पद्धति का अनुसरण होना चाहिए. जब तक गुरुकुलों में यह परंपरा जीवित रही, तब तक वहां का वातावरण आध्यात्मिक और अनुशासनपूर्ण था, जिससे पठन-पाठन के बेहतरीन परिणाम सामने आते थे. योगी आदित्यनाथ ने जोर दिया कि आज के समय में शिक्षा और अध्यात्म का समावेश करके ही अराजकता से मुक्ति पाई जा सकती है.

गोरखपुर गुरुकुल विद्यालय की स्थापना 1935 में हुई थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस गुरुकुल में आध्यात्मिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण ब्रिटिश सरकार ने इसे 5 साल तक बंद कर दिया था. इसके बाद यह विद्यालय फिर से सक्रिय हुआ. आज यह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि समय के साथ संसाधनों की कमी के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी, लेकिन अब नए निर्माण और संसाधनों से इसे फिर से प्रतिष्ठित किया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार हर बच्चे को उत्तम शिक्षा और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने पीएम मोदी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है. इसे आधुनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है. वहीं स्वास्थ्य के दृष्टि से आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है. यहां पठन-पाठन की गतिविधियों का अवलोकन करने के बाद सीएम योगी ने बच्चों से भी मुलाकात की और गुरुकुल प्रांगण में पौधरोपण किया. इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, गोरखपुर गुरुकुल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

सीएम ने गीडा स्थित मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज की यूनिट का औपचारिक उद्घाटन भी किया. फिलहाल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश समेत 2767 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं उत्पादनरत हो चुकी हैं. गीडा सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण ब्रेवरेज द्वारा लगाई गई यूनिट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल 2023 को किया था. वरुण ब्रेवरेज विश्व मे पेप्सी के लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर में से एक है. एक साल में यानी अप्रैल 2024 से इसकी गीडा यूनिट में यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है. अब इस यूनिट का जब औपचारिक उद्घाटन 29 सितंबर को सीएम योगी के हाथों हुआ है तो इसके उत्पादन की रफ्तार और बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी कर 22 लोगों ने हथिया ली एसएससी की नौकरी, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Bulgary in SSC Exam 2023

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.