गोंडा: बलरामपुर जनपद के रेहरा इलाके के इटवा गांव में भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में सीएम योगी शुक्रवार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मां पाटेश्वरी, खैरा भवानी, हनुमान गढ़ी और तमाम देवी देवताओं को प्रणाम करने के बाद सीएम ने कहा कि भीषण गर्मी में हजारों लोग आए हैं, उनका अभिनंदन है.
सीएम योगी ने कहा कि रामलला विराजमान हुए और 500 साल का इंतजार पूरा हुआ. बलरामपुर में ही राम मंदिर के निर्माण की रणनीति बनी थी, इसलिए रामलला पर पहला अधिकार बलरामपुर का है. ये काम कांग्रेस और सपा नहीं करती. लेकिन आपकी ताकत से मोदी ने कर दिखाया. रामलला का अयोध्या में विराजमान होना इस लोक के लिए सौभाग्यशाली है. पीएम मोदी की वजह से दोनों लोक धन्य हो गए हैं. लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है और भारत की जनता कहती है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच का है. भारत को अस्थिरता की ओर विपक्ष धकेल रहा और इनकी वजह से आतंकवाद को बढ़ावा मिला है. रामद्रोही वही हैं, जो रामभक्तों पर गोलियां चलाते हैं. जो भारत का विकास नहीं चाहते हैं, जो गरीबों के हक पर डकैती डालते हैं. इसमें सबसे पहला नाम आता है समाजवादी पार्टी का, और फिर साथ-साथ कांग्रेस का. सीएम योगी ने कहा कि 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे, लेकिन देश की जनता पहले से ही आश्वस्त है कि जीतेंगे तो मोदी ही, आएंगे तो मोदी ही.