ETV Bharat / state

अमेठी में सीएम योगी बोले-कांग्रेस और सपा राम का विरोध और पाकिस्तान का करते हैं समर्थन - Lok Sabha Election 2024

अमेठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां पाकिस्तान का समर्थन करती हैं.

अमेठी में सीएम योगी और स्मृति ईरानी.
अमेठी में सीएम योगी और स्मृति ईरानी. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 8:33 PM IST

अमेठी: सीएम योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को मुबारक पुर में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 वर्षों से भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कभी जाति के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर कभी अराजकता के नाम पर कांग्रेस पार्टी लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रही है.


सीएम ने कहा कि कहा कि यहां के लोग भूखे रह सकते हैं लेकिन राम को नहीं भूल सकते हैं. यहां लोगों के रोम-रोम में राम बसे हैं. यहां के लोगों का रामलला से रिश्ता पुश्तैनी है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि आप जिन्हें पहले चुनते थे, वह लोग राम को नकरते थे. हमारी आस्था और हमारे राम के खिलाफ बयानबाजी करते थे. रामलला के मंदिर पर आतंकवादियों को हमला करने के लिए प्रेरित करते थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गन फैक्ट्री अमेठी में लगा दिया. अब अमेठी में बनी राइफल से देश की सुरक्षा होती है. यहां निर्मित राइफल जब देश के जवानों के हाथों में होती है तो पाकिस्तान भी थर्राता है. जनता की किसी भी समस्या के हल के लिए सरकार ना नहीं कह सकती है. यदि जनता कह रही है कि हमारी समस्या का समाधान होना है तो सरकार को उस समस्या का समाधान करना ही होना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि जब पहले बमबारी होती थी तो पूर्ववर्ती सरकार के नेता लोग कहते थे की सीमा पार से बमबारी हो रही है.

कांग्रेस की सरकार में किसान भूखों मारता था
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जनता जनार्दन भूख से मरती थी. गरीब के पास एलपीजी का सिलेंडर और दवा कराने का पैसा नहीं होता था. किसान आत्महत्या करता था. आज मोदी जी 80 करोड लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया है.

कांग्रेस और सपा कंगाल पाकिस्तान का करते हैं समर्थन
कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ यहां राम का विरोध करते हैं. कांग्रेस और सपा वाले दूसरी तरफ पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. पाकिस्तान का समर्थन करते हुए लोगों को शर्म भी नहीं आती है. पाक अधिकृत कश्मीर में हिंदुस्तान, जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. पाकिस्तान में लोग भूख से मर रहे हैं. ये लोग उस पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. यह चुनाव वर्तमान और भावी पीढ़ी को संवारने का चुनाव है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- राहुल गांधी रायबरेली में वोट मांगते हैं, समर्थन पाकिस्तान से मिलता है

अमेठी: सीएम योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को मुबारक पुर में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 वर्षों से भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कभी जाति के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर कभी अराजकता के नाम पर कांग्रेस पार्टी लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रही है.


सीएम ने कहा कि कहा कि यहां के लोग भूखे रह सकते हैं लेकिन राम को नहीं भूल सकते हैं. यहां लोगों के रोम-रोम में राम बसे हैं. यहां के लोगों का रामलला से रिश्ता पुश्तैनी है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि आप जिन्हें पहले चुनते थे, वह लोग राम को नकरते थे. हमारी आस्था और हमारे राम के खिलाफ बयानबाजी करते थे. रामलला के मंदिर पर आतंकवादियों को हमला करने के लिए प्रेरित करते थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गन फैक्ट्री अमेठी में लगा दिया. अब अमेठी में बनी राइफल से देश की सुरक्षा होती है. यहां निर्मित राइफल जब देश के जवानों के हाथों में होती है तो पाकिस्तान भी थर्राता है. जनता की किसी भी समस्या के हल के लिए सरकार ना नहीं कह सकती है. यदि जनता कह रही है कि हमारी समस्या का समाधान होना है तो सरकार को उस समस्या का समाधान करना ही होना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि जब पहले बमबारी होती थी तो पूर्ववर्ती सरकार के नेता लोग कहते थे की सीमा पार से बमबारी हो रही है.

कांग्रेस की सरकार में किसान भूखों मारता था
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जनता जनार्दन भूख से मरती थी. गरीब के पास एलपीजी का सिलेंडर और दवा कराने का पैसा नहीं होता था. किसान आत्महत्या करता था. आज मोदी जी 80 करोड लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया है.

कांग्रेस और सपा कंगाल पाकिस्तान का करते हैं समर्थन
कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ यहां राम का विरोध करते हैं. कांग्रेस और सपा वाले दूसरी तरफ पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. पाकिस्तान का समर्थन करते हुए लोगों को शर्म भी नहीं आती है. पाक अधिकृत कश्मीर में हिंदुस्तान, जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. पाकिस्तान में लोग भूख से मर रहे हैं. ये लोग उस पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. यह चुनाव वर्तमान और भावी पीढ़ी को संवारने का चुनाव है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- राहुल गांधी रायबरेली में वोट मांगते हैं, समर्थन पाकिस्तान से मिलता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.