गोरखपुर: लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम न मिलने के योगी सरकार में बड़ी उठापटक चल रही है. जनप्रतिधियों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. इसकी वजह से योगी सरकार को कई फैसले वापस लेने पड़ रहे हैं. अब गोरखपुर शहर के तीन बड़े प्रोजेक्ट में बदलाव का फैसला सीएम योगी को लेना पड़ा है, जिसको वह बेहद महत्वपूर्ण बताते थे. इसमें बदलाव को लेकर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनसे कई बार मुलाकात भी की थी, लेकिन कहीं कोई गुंजाइश नहीं दिख रही थी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद और व्यापारियों के लगातार आंदोलन से मुख्यमंत्री ने विरासत गलियारा समेत तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की ड्राइंग डिजाइन नई सिरे से बनाए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. इन सभी प्रोजेक्ट की चौड़ाई में उन्होंने 4 मीटर से 7 मीटर तक कमी करने का आदेश दिया है.
विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए फैसला बदला
माना जा रहा है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे बदलाव का फैसला सीएम ने लिया है. इन प्रोजेक्ट से सबसे अधिक नुकसान व्यापारियों का और आमलोगों का हो रहा था. लोगों की दुकान और मकान न सिर्फ टूट रहे थे बल्कि अस्तित्व ही समाप्त हो जा रहा था. व्यापारी इसका लगातार विरोध कर रहे थे. विरासत गलियारा जो धर्मशाला से नखास, रेती चौक होते हुए घंटाघर, पांडेयहाता तक करीब 4 किलोमीटर की दूरी के लिए सड़कों के चौड़ीकरण और अंडरग्राउंड लाइट, ड्रेन सिस्टम में, खूबसूरत रोड लाइट से सजा हुआ बनाया जाना है, जिसकी चौड़ाई पहले 16.5 मीटर चौड़ी थी, अब 12.50 मीटर की होगी. वहीं असुरन से पिपराइच रोड जो पहले 27.5 मीटर की चौड़ी थी अब 20.50 मीटर की बनाई जाएगी. आदेश PWD के अधिकारियों को सीएम का प्राप्त हो गया है.
अब दुकानों के कम हिस्से टूटेंगे
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि इन प्रोजेक्ट में बदलाव को लेकर व्यापारी उनसे कई बार मुलाकात कर चुके थे. यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो इसकी समीक्षा की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को रिवाइज करने का निर्देश दिया है. जिसमें चौड़ाई कम की जा रही है. अब इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. अब दुकान और मकान के बहुत कम हिस्से टूटेंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महापौर का चुनाव लड़ चुके राहुल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह फैसला निश्चित रूप से व्यापारियों के दबाव में लेना पड़ा है. क्योंकि उन्हें 2027 के विधानसभा चुनाव में इससे बड़ा नुकसान दिखाई दे रहा था.
व्यापारियों ने सीएम योगी का जताया आभार
बता दें कि मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से भेंट अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शुक्ला, पांडेय हाता व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार पाठक, असुरन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पार्षद मन्ता लाल यादव व्यापारी मनोज मद्धेशिया कई बार भेंट किए थे, तब जाकर यह सफलता मिली है. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. लेकिन अभी भी उनकी मांग विरासत गलियारा की चौड़ाई 10 मीटर किए जाने की है. व्यापारिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुष्प दांत जैन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नए सुझाव दिये और मांग भी की है.