ETV Bharat / state

गोरखपुर में 482 करोड़ की योजनाओं का आज सीएम योगी करेंगे शिलान्यास - cm yogi gorakhpur

गोरखपुर में 482 करोड़ की योजनाओं का आज सीएम योगी शिलान्यास करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

े्ि
ेो्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 6:55 AM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की आहट, गोरखपुर में विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का बड़ा दौर लेकर आया है. मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से गोरखपुर में है और अगले दो दिनों तक रहते हुए वह, कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं जिसमें रविवार का दिन बेहद खास होने जा रहा है. इस दिन नगर निगम क्षेत्र के अलावा विकास की कुल 482 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम के हाथों होगा जिसमें 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण योगी करेंगे.


सीएम ने बीते शुक्रवार को धुरियापार में 165 करोड़ रुपये की लागत वाली कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी)प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही, बांसगांव संसदीय क्षेत्र के लिए 222 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था.


इसके अगले दिन शनिवार को उन्होंने 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात दी. सौगात देने का यह क्रम रविवार को भी जारी रहेगा. 10 मार्च को नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 456.19 करोड़ रुपये की 247 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 26 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कचरा प्रबंधन के लिए 8 अंडरग्राउंड स्मार्ट बिन्स का लोकार्पण करने के साथ, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 34 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास

  • राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी एवं टाउनहॉल का नवीनीकरण - लागत 7.05 करोड़
  • जल निकासी के लिए नाली/नाला निर्माण - लागत 147.78 करोड़
  • त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क एवं नाली निर्माण - लागत 114.06 करोड़
  • अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्य - लागत 56.76 करोड़
  • पेयजल आपूर्ति के कार्य - लागत 45.08 करोड़
  • तालनदोर में कान्हा गोशाला का निर्माण - लागत 32 करोड़
  • एकला बांध पर राप्ती रिवर फ्रंट - लागत 21.69 करोड़

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

  • इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर - लागत 5.15 करोड़ रुपये।
  • 200 टीपीडी क्षमता के सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य - लागत 2.59 करोड़ रुपये।
  • स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन - 12.21 करोड़ रुपये।

ये भी पढे़ंः PM मोदी बनारस दौरा: काशी विश्वनाथ में 20 मिनट पूजा, त्रिशूल लहराया; एक घंटे का मेगा रोड शो

ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए काशी में पीएम मोदी का दौरा और शिवभक्ति

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की आहट, गोरखपुर में विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का बड़ा दौर लेकर आया है. मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से गोरखपुर में है और अगले दो दिनों तक रहते हुए वह, कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं जिसमें रविवार का दिन बेहद खास होने जा रहा है. इस दिन नगर निगम क्षेत्र के अलावा विकास की कुल 482 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम के हाथों होगा जिसमें 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण योगी करेंगे.


सीएम ने बीते शुक्रवार को धुरियापार में 165 करोड़ रुपये की लागत वाली कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी)प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही, बांसगांव संसदीय क्षेत्र के लिए 222 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था.


इसके अगले दिन शनिवार को उन्होंने 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात दी. सौगात देने का यह क्रम रविवार को भी जारी रहेगा. 10 मार्च को नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 456.19 करोड़ रुपये की 247 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 26 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कचरा प्रबंधन के लिए 8 अंडरग्राउंड स्मार्ट बिन्स का लोकार्पण करने के साथ, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 34 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास

  • राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी एवं टाउनहॉल का नवीनीकरण - लागत 7.05 करोड़
  • जल निकासी के लिए नाली/नाला निर्माण - लागत 147.78 करोड़
  • त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क एवं नाली निर्माण - लागत 114.06 करोड़
  • अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्य - लागत 56.76 करोड़
  • पेयजल आपूर्ति के कार्य - लागत 45.08 करोड़
  • तालनदोर में कान्हा गोशाला का निर्माण - लागत 32 करोड़
  • एकला बांध पर राप्ती रिवर फ्रंट - लागत 21.69 करोड़

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

  • इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर - लागत 5.15 करोड़ रुपये।
  • 200 टीपीडी क्षमता के सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य - लागत 2.59 करोड़ रुपये।
  • स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन - 12.21 करोड़ रुपये।

ये भी पढे़ंः PM मोदी बनारस दौरा: काशी विश्वनाथ में 20 मिनट पूजा, त्रिशूल लहराया; एक घंटे का मेगा रोड शो

ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए काशी में पीएम मोदी का दौरा और शिवभक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.