गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, रवि किशन शुक्ला का जब भी मौका मिलता है चुटकी लेने से नहीं चूकते. अब गुरुवार को गोरखपुर के रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन अवसर पर देखने को मिला. जब लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपना पूरा फोकस सांसद रवि किशन की तरफ कर दिया. सीएम योगी ने कहा कि हो सकता है कि कभी रवि किशन को सद्बुद्धि आए तो गोरखपुर वालों को 150 और 300 लोगों को भोजन करवाएं. बगल में इनका घर है. वैसे तो सद्बुद्धि आ गई है. लोगों को बुलाकर यहां भोजन करवा सकते हैं. अब कोई बहाना नहीं चलेगा. रवि किशन को इसके लिए पहल करनी चाहिए. मुख्यमंत्री जब रवि किशन की यह चुटकी ले रहे थे तो वहां मौजूद भाजपा के नेताओं और खुद रवि किशन की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. भाषण के बाद रवि किशन भी मुख्यमंत्री के बगल में बैठे मुस्कुराते और उन्हें प्रणाम करते नजर आए. इसके पूर्व भी उन्होंने कहा था कि अब तो गोरखपुर के सांसद का करोड़ों का मकान रामगढ़ ताल के किनारे बन गया है. जहां आम लोगों के लिए मकान खरीदना मुश्किल है. ऐसे में समझिए कि अब आपके सांसद के पास कितना पैसा है.
जनपद गोरखपुर के रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'फ्लोट' के लोकार्पण एवं ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना के आवंटियों को प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/VN5ekkgi3h
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2024
महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर में आज रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लोकार्पण तथा ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना के आवंटियों को प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2024
रामगढ़ताल क्षेत्र देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ… pic.twitter.com/eDEErOF6Nm
ताल में तैरता रहेगा 3 मंजिला रेस्टोरेंटः गौरतलब है कि रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है. लेक क्वीन क्रूज के बाद अब पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था, जिसका आज लोकार्पण सीएम के हाथों हुआ. इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है. कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 से 150 आगंतुक बैठ सकते हैं.
म्यूजिक पार्टी के साथ रूफटॉप का आनंद ले सकेंगे लोगः ‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है. ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की लंबी श्रृंखला है. जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी की जा सकेगी. दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप का है, जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है. पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी. इसके निर्माण पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इसे इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को ये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से प्रतिमाह साढ़े चार लाख रुपये का राजस्व मिलेगा. जीडीए ने संचालक कंपनी से फिलहाल 15 साल के लिए करार किया है. कार्य संतोषजनक रहने पर इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर रामगढ़ ताल में तैरते रेस्टोरेंट का मजा, क्रूज से लंदन जैसा फील, आउटिंग कर आइए....
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में सीएम योगी बोले- जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे ठीक नहीं हो सकते