महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज जिले पर दीपावली से पहले सौगातों की बारिश की. इस दौरान सीएम योगी ने जिले को 940 करोड़ की सौगात देते हुए उसका लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, नगर पंचायत भवन और जिला मुख्यालय से सटे पकड़ी में पीपीपी मॉडल पर नवनिर्मित केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अपने हाथों से चेक और प्रमाण पत्र सौंपे.
वहीं जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने चौक बाजार में स्थापित योगीराज गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही गुरु गोरखनाथ मंदिर और सोनाड़ी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोनाड़ी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से भी मुलाकात की. इसके बाद चौक बाजार की नगर पंचायत परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
'वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज' के लक्ष्य को पूरा करने और हर व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए @UPGovt प्रतिबद्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2024
इसी क्रम में जनपद महराजगंज में आज पीपीपी मोड पर स्थापित उत्तर प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज 'केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' के लोकार्पण… pic.twitter.com/YcjRSjUQj3
भगवती माँ लेहड़ा देवी की कृपा भूमि जनपद महराजगंज में ₹940 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2024
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, चेक तथा… pic.twitter.com/qCRk7Zxm59
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने, धनतेरस और दीपावली से पहले 940 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात की बधाई देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विकास को विरासत के साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए 2047 में भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया है. जिसमें सब का प्रयास होना चाहिए.
जनपद महराजगंज स्थित श्री दिग्विजयनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ₹955 लाख लागत से नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम आज लोकार्पित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2024
क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई!
साथ ही, चौक बाजार में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य… pic.twitter.com/gy2MUM3MzY
जनपद महराजगंज में केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में... https://t.co/IJ3URfLVpE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2024
कार्यक्रम के दौरान केंदीय वित राज्यमंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे मौजूद रहे.
आज उत्तर प्रदेश में 64 जनपद ऐसे हैं, जहां पर एक-एक मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2024
आने वाले समय में हम लोग इस संख्या को और बढ़ाने जा रहे हैं... pic.twitter.com/KfENLvzkgw