ETV Bharat / state

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक - CM YOGI EXPRESSED GRIEF RAMOJI DEATH - CM YOGI EXPRESSED GRIEF RAMOJI DEATH

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरैमन रामोजी राव के निधन पर सीएम योगी ने शोक जताया है. उन्होंने इसे लेकर एक्स पर शोक संदेश पोस्ट किया है.

CM Yogi expressed grief over the demise of Ramoji Rao founder and chairman of Ramoji Group
सीएम योगी ने जताया शोक (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 5:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम योगी ने मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान को अभूतपूर्व और अतुलनीय करार दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है.

अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा है कि 'रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव जी के निधन से दुखी हूं. मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान और रामोजी समूह के माध्यम से उनकी विरासत ने एक अमिट छाप छोड़ी है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्रीराम उन्हें इस बड़े नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'

उल्लेखनीय है कि रामोजी ग्रुप के फाउंडर, मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव ने शनिवार की सुबह आखिरी सांस ली. रामोजी राव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और 5 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन हॉटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी आता है.

ये भी पढ़ेंः रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम योगी ने मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान को अभूतपूर्व और अतुलनीय करार दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है.

अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा है कि 'रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव जी के निधन से दुखी हूं. मीडिया और फिल्म उद्योग में उनके योगदान और रामोजी समूह के माध्यम से उनकी विरासत ने एक अमिट छाप छोड़ी है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्रीराम उन्हें इस बड़े नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'

उल्लेखनीय है कि रामोजी ग्रुप के फाउंडर, मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव ने शनिवार की सुबह आखिरी सांस ली. रामोजी राव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और 5 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन हॉटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी आता है.

ये भी पढ़ेंः रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

Last Updated : Jun 8, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.