वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ही उनका जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे हैं. कल रात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण और बैठक करने के बाद आज सुबह से ही दर्शन पूजन और अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया.इसके बाद उन्होंने 74 किलो का एक बड़ा सा लड्डू काटकर भक्तों में वितरित करते हुए पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अभियान और स्वच्छता दौड़ की शुरुआत दशाश्वमेध क्षेत्र से की है. सीएम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया.
सीएम योगी ने इसके अलावा रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कबीरचौरा अस्पताल में ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसके बाद शाहिद उद्यान में आयोजित अन्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में काल अष्टम से बाबा भैरव की पूजा की है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने षोडशोपचारविधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन संपन्न किया है और परिसर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिए आयोजित अनुष्ठान में शिरकत करके उन्होंने भी पूजा पाठ में हिस्सा लिया है.
इसके बाद यहां स्थित गणेश मंदिर में 74 किलो का एक बड़ा सा लड्डू काटने के बाद उसका वितरण भक्तों के बीच करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता युवा मोर्चा और महानगर भाजपा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया है.