लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव 1989 बैच के आईएएस एसपी गोयल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए NOC जारी की गई है. एसपी गोयल आगामी समय में यूपी से चले जाएंगे. इसके बाद सूबे की अफसरशाही में बड़े बदलाव होंगे. आगामी समय में इसे लेकर बड़ी हलचल मच सकती है.
वर्ष 2017 से पंचम तल पर तैनात IAS एसपी गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी भरोसेमंद अफसर हैं. राज्य सरकार अगस्त में एसपी गोयल को कार्यमुक्त कर सकती है. वहीं उन्हें केंद्र में महत्वपूर्ण पद पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा ब्यूरोकेसी के गलियारों में हो रही है. UP में एविएशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में एसपी गोयल का महत्वपूर्ण योगदान है.
उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में आमतौर से एसपी गोयल के चहेते अफसरों की बहुत बड़ी संख्या है. ऐसे में जब एसपी गोयल दिल्ली चले जाएंगे तो उत्तर प्रदेश के अनेक अफसर प्रमुख पदों से अलग हो जाएंगे. उनकी जगह नए अधिकारियों को जिम्मेदारी मिलेगी. इससे उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव होने लगेंगे. ऊपर से नीचे तक आईएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले होंगे. यह सिलसिला अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में और तेज हो जाएगा.
यानी कि साल 2025 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश की अफसरशाही पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी. लोकसभा चुनाव के तत्काल के बाद इस तरह के बदलाव से यूपी की सियासत में भी अफरातफरी मची रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : यूपी में जाति का 'खेला': 28 पिछड़े, 19 दलित, 12 कुर्मी... एक क्लिक में जानिए- 80 सीटों पर किस बिरादरी के कितने सांसद