ETV Bharat / state

अयोध्या में सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले- बेशर्मी के साथ दुष्कर्मियों का कर रही समर्थन, आदत छूट नहीं रही - CM Yogi attack on SP

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 10:49 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. कहा कि मैंने सपा नेता का बयान पढ़ा था, जिसमें वह कोलकाता में हुई घटना के आरोपी का समर्थन कर रहे थे.

अयोध्या में सीएम योगी का सपा पर हमला
अयोध्या में सीएम योगी का सपा पर हमला (Photo Credit; ETV Bharat)

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. कहा कि मैंने सपा नेता का बयान पढ़ा था, जिसमें वह कोलकाता में हुई घटना के आरोपी का समर्थन कर रहे थे. यह वही लोग हैं, जो दुष्कर्मियों के लिए कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदरसा में हुई घटना पर कहा कि ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने इसी अयोध्या में एक गरीब बालिका के साथ हुई घटना पर बड़ी बेशर्मी के साथ आरोपियों को बचाने का प्रयास किया था. सवाल उठाया कि क्या ऐसे दुष्कर्मियों के साथ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं? क्या बेटी को सुरक्षा मिलनी चाहिए कि नहीं? वहीं कन्नौज में हुई घटना पर कहा कि एक नेता कन्नौज में भी ऐसे ही पकड़े गए हैं. लगता है कि इनकी पार्टी ही ऐसी हो गई है. यह लोग इसलिए बेशर्मी के साथ दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं. आदत नहीं छूट रही है. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए कानून का झंडा है, इसका इस्तेमाल होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी, बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी. नियुक्ति में भी भेदभाव होता था. हम कह रहे हैं कि हमने 6.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. अगर नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया गया तो वादा करता हूं कि उसकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त कर लेंगे. कुछ गलत किया तो उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह वह लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. यह वे लोग हैं जो कोलकाता और अयोध्या में हुई घटना का समर्थन कर रहे हैं. अयोध्या बदल रही है. दुनिया अयोध्या के लिए आकर्षित हो रही है. याद करिए, अयोध्या में कितनी संकरी गलियां थीं. आज यहां के मार्ग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. जिन लोगों को अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लग रहा, वह इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर इसे बदनाम किया गया. एक दिन मीडिया में आया था कि 13000 हजार एकड़ लैंड तीन लोगों को आवंटित कर दी गई. क्या अयोध्या में 13000 एकड़ लैंड है? मुझे ऐसी खबरें चलाने वालों की बुद्धि और विवेक पर भी संदेह होता है.

अयोध्या में लगे रोजगार मेले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा, लखनऊ आदि जगहों से एमएलसी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. इन कंपनियों में अदानी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ़ इंडियन, एमएलएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा, इंटरनेशनल लिमिटेड, नोकिया,, सुजुकी मोटर्स, स्विग्गी और टाटा मोटर्स शामिल हैं. जिसमें लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़ें : UP में बंपर नौकरियां; 150 नामी कंपनियां देंगी 70000 जॉब्स, इंटरव्यू के बाद तुरंत अप्वाइंटमेंट, जानिए कैसे करें आवेदन - 70000 jobs in UP

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. कहा कि मैंने सपा नेता का बयान पढ़ा था, जिसमें वह कोलकाता में हुई घटना के आरोपी का समर्थन कर रहे थे. यह वही लोग हैं, जो दुष्कर्मियों के लिए कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदरसा में हुई घटना पर कहा कि ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने इसी अयोध्या में एक गरीब बालिका के साथ हुई घटना पर बड़ी बेशर्मी के साथ आरोपियों को बचाने का प्रयास किया था. सवाल उठाया कि क्या ऐसे दुष्कर्मियों के साथ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं? क्या बेटी को सुरक्षा मिलनी चाहिए कि नहीं? वहीं कन्नौज में हुई घटना पर कहा कि एक नेता कन्नौज में भी ऐसे ही पकड़े गए हैं. लगता है कि इनकी पार्टी ही ऐसी हो गई है. यह लोग इसलिए बेशर्मी के साथ दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं. आदत नहीं छूट रही है. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए कानून का झंडा है, इसका इस्तेमाल होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी, बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी. नियुक्ति में भी भेदभाव होता था. हम कह रहे हैं कि हमने 6.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. अगर नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया गया तो वादा करता हूं कि उसकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त कर लेंगे. कुछ गलत किया तो उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह वह लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. यह वे लोग हैं जो कोलकाता और अयोध्या में हुई घटना का समर्थन कर रहे हैं. अयोध्या बदल रही है. दुनिया अयोध्या के लिए आकर्षित हो रही है. याद करिए, अयोध्या में कितनी संकरी गलियां थीं. आज यहां के मार्ग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. जिन लोगों को अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लग रहा, वह इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर इसे बदनाम किया गया. एक दिन मीडिया में आया था कि 13000 हजार एकड़ लैंड तीन लोगों को आवंटित कर दी गई. क्या अयोध्या में 13000 एकड़ लैंड है? मुझे ऐसी खबरें चलाने वालों की बुद्धि और विवेक पर भी संदेह होता है.

अयोध्या में लगे रोजगार मेले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा, लखनऊ आदि जगहों से एमएलसी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. इन कंपनियों में अदानी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ़ इंडियन, एमएलएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा, इंटरनेशनल लिमिटेड, नोकिया,, सुजुकी मोटर्स, स्विग्गी और टाटा मोटर्स शामिल हैं. जिसमें लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़ें : UP में बंपर नौकरियां; 150 नामी कंपनियां देंगी 70000 जॉब्स, इंटरव्यू के बाद तुरंत अप्वाइंटमेंट, जानिए कैसे करें आवेदन - 70000 jobs in UP

Last Updated : Aug 18, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.