अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है. कहा कि मैंने सपा नेता का बयान पढ़ा था, जिसमें वह कोलकाता में हुई घटना के आरोपी का समर्थन कर रहे थे. यह वही लोग हैं, जो दुष्कर्मियों के लिए कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है.
ये वही लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, श्री अयोध्या धाम को लहूलुहान किया था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 18, 2024
ये वही लोग हैं, जो बड़ी बेशर्मी से एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर उन जल्लादों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं...
ये वही लोग हैं, जो एक पिछड़ी जाति की बेटी के साथ हुई… pic.twitter.com/EFUSfNXDhS
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदरसा में हुई घटना पर कहा कि ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने इसी अयोध्या में एक गरीब बालिका के साथ हुई घटना पर बड़ी बेशर्मी के साथ आरोपियों को बचाने का प्रयास किया था. सवाल उठाया कि क्या ऐसे दुष्कर्मियों के साथ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं? क्या बेटी को सुरक्षा मिलनी चाहिए कि नहीं? वहीं कन्नौज में हुई घटना पर कहा कि एक नेता कन्नौज में भी ऐसे ही पकड़े गए हैं. लगता है कि इनकी पार्टी ही ऐसी हो गई है. यह लोग इसलिए बेशर्मी के साथ दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं. आदत नहीं छूट रही है. ऐसे लोगों को सुधारने के लिए कानून का झंडा है, इसका इस्तेमाल होगा.
श्री अयोध्या जी में आज जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला व युवा सम्मेलन के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 3,415 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न परियोजनाओं का… pic.twitter.com/EIaAmdfTCc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 18, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी, बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी. नियुक्ति में भी भेदभाव होता था. हम कह रहे हैं कि हमने 6.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी. इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. अगर नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया गया तो वादा करता हूं कि उसकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त कर लेंगे. कुछ गलत किया तो उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी.
...उस पार्टी का चरित्र ही ऐसा हो गया है, इसीलिए दुष्कर्मियों का बड़ी बेशर्मी के साथ वे लोग समर्थन कर रहे हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 18, 2024
ये वही लोग हैं, जो दुष्कर्मियों के लिए कहते थे कि 'लड़के हैं, गलती कर देते हैं'... pic.twitter.com/r1qdSQQjxD
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह वह लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. यह वे लोग हैं जो कोलकाता और अयोध्या में हुई घटना का समर्थन कर रहे हैं. अयोध्या बदल रही है. दुनिया अयोध्या के लिए आकर्षित हो रही है. याद करिए, अयोध्या में कितनी संकरी गलियां थीं. आज यहां के मार्ग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. जिन लोगों को अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लग रहा, वह इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर इसे बदनाम किया गया. एक दिन मीडिया में आया था कि 13000 हजार एकड़ लैंड तीन लोगों को आवंटित कर दी गई. क्या अयोध्या में 13000 एकड़ लैंड है? मुझे ऐसी खबरें चलाने वालों की बुद्धि और विवेक पर भी संदेह होता है.
अयोध्या में लगे रोजगार मेले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा, लखनऊ आदि जगहों से एमएलसी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. इन कंपनियों में अदानी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ़ इंडियन, एमएलएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा, इंटरनेशनल लिमिटेड, नोकिया,, सुजुकी मोटर्स, स्विग्गी और टाटा मोटर्स शामिल हैं. जिसमें लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.