बाराबंकी: भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में बाराबंकी पहुंचे सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.उंन्होने कहा, कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच जा चुका है. कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जातियों के अधिकारों में सेंध लगाने का काम कर रही है.सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि इनकी सहानुभूति कभी गरीबों के साथ नहीं रही,इनकी सहानुभूति माफियाओं के साथ है.
इस दौरान सीएम योगी ने बाराबंकी के महादेवा धाम को भी राममंदिर की तर्ज पर विकसित करने का अपना प्लान बताया. उंन्होने कहा, कि सारी औपचारिकता पूरी हो चुकी है.जल्द ही इसे विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी. उन्होंने कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगी.