वाराणसी: चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं स्वच्छता मिशन पर ज़ोर देने के लिए राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2023-24 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) हाथी बाजार समेत पांच सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन हुआ है.
सीएचसी मिसिरपुर को पहली बार कायाकल्प अवार्ड मिला है. वहीं, चोलापुर सीएचसी को लगातार आठवीं बार यह अवार्ड मिला है. सीएचसी हाथी बाजार को दूसरी बार अवार्ड प्राप्त हुआ है. अराजीलाइन सीएचसी और चौकाघाट शहरी सीएचसी को लगातार दूसरी बार कायाकल्प अवार्ड मिला है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत खुशी की बात है कि सीएचसी मिसिरपुर को पहली बार कायाकल्प अवार्ड मिला है. वहीं, अराजीलाइन और शहरी सीएचसी चौकाघाट को लगातार दूसरी बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है. चोलापुर सीएचसी ने लगातार आठवीं बार कायाकल्प अवार्ड हासिल कर जनपद के लिए एक गौरवान्वित उपलब्धि प्राप्त की है. पांचों सीएचसी को पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी.
सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. जिससे सभी को कायाकल्प अवार्ड मिल सके. सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर पैथालॉजी जांच की व्यवस्था, प्रसव व प्रसव पूर्व जांच संबंधी सभी सेवाएं, प्रसव संबंधी सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, गर्भवती और बच्चों का नियमित टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साफ-सफाई, स्वच्छता, हरित वातावरण आदि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिससे मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके.
इस तरह मिले अंक
- सीएचसी चोलापुर ने अंतिम मूल्यांकन में 90.57 फीसदी अंक प्राप्त कर लगातार आठवीं बार कायाकल्प अवार्ड हासिल किया है. पिछले वर्ष 88.14 फीसदी अंक मिले थे.
- सीएचसी अराजीलाइन को 80.86 फीसदी अंक मिले, जबकि पिछले वर्ष 71.14 अंक मिले थे.
- शहरी सीएचसी चौकाघाट को 73.71 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि पिछले वर्ष लगभग 71 फीसदी अंक मिले थे.
- सीएचसी हाथी बाजार को 73 फीसदी अंक मिले हैं, पिछली बार 70.14 फीसदी अंक मिले थे.
- सीएचसी मिसिरपुर ने फाइनल असेस्मेंट में 77.71 फीसदी अंक हासिल कर पहली बार कायाकल्प अवार्ड हासिल किया.
- शासन के निर्देशानुसार अंतिम चरण में 70 या 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त होने पर सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: बनारस के इस बैंक से 5 लाख महिलाओं को स्वस्थ रहने का दिया गया है मैसेज, बेटियों कर रही है जागरूक
यह भी पढ़ें: टीबी मरीजों का ध्यान रखने वालों के लिए खुशखबरी, अब हर दिन दवा खाने से मिलेगी फुर्सत