ETV Bharat / state

गोरखपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे CM Yogi, 1007 करोड़ की योजनाओं की भी देंगे सौगात - 1007 करोड़ की योजनाओं

यूपी के गोरखपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को पशु चिकित्सा महाविद्यालय (Veterinary College in Gorakhpur) का शिलान्यास करेंगे. इसके पहले दो मार्च को सीएम योगी 1007 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:20 PM IST

गोरखपुर : विकास की विभिन्न योजनाओं को गोरखपुर के धरातल पर उतरने में जुटे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसकी स्वीकृति उन्होंने पिछले दिनों राज्य सरकार के वित्त बजट में प्रदान की है. जिले के ताल नदोर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. जिसे भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने की सरकार की मंशा है. वहीं, इसके एक दिन पहले दो मार्च को सीएम योगी महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 1007 करोड़ रुपये की 49 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

मथुरा से होगा संबद्ध : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गोरखपुर में बनने वाला यह पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा से संबद्ध होगा. इसके बन जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पशुपालकों को भी काफी फायदा होगा. इस महाविद्यालय को क्रमवार तीन चरणों में विकसित किया जाएगा. इसके लिए गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित ताल नदोर में 80 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है. पहले चरण के निर्माण पर 228 करोड़ रुपये की लागत आएगी. कार्यदायी संस्था के रूप में लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार दी गई है. महाविद्यालय के परिसर में हॉस्पिटल ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ पशु चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी विभिन्न विधाओं के शोध, अध्ययन केंद्रों की स्थापना की जाएगी. महाविद्यालय परिसर को 'नेट जीरो एनर्जी' की अवधारणा पर विकसित किया जाएगा. प्रारंभिक चरण में यहां स्नातक स्तर पर 100 छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था होगी. ताल नदोर में मुख्यमंत्री तीन मार्च को दोपहर बाद महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.

महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होंगे कार्यक्रम : इसके एक दिन पहले दो मार्च शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वह 1007 करोड़ रुपये की 49 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें करीब 954 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास और 53 करोड़ रुपये से अधिक की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं में बाढ़ बचाव, फ्लाई ओवर, सड़क एवं नाली निर्माण, कलक्ट्रेट परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण, एमईएस ऑफिस की शिफ्टिंग, पर्यटन विकास के कार्य सम्मिलित हैं.

गोरखपुर : विकास की विभिन्न योजनाओं को गोरखपुर के धरातल पर उतरने में जुटे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मार्च को पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसकी स्वीकृति उन्होंने पिछले दिनों राज्य सरकार के वित्त बजट में प्रदान की है. जिले के ताल नदोर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. जिसे भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने की सरकार की मंशा है. वहीं, इसके एक दिन पहले दो मार्च को सीएम योगी महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 1007 करोड़ रुपये की 49 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

मथुरा से होगा संबद्ध : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गोरखपुर में बनने वाला यह पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा से संबद्ध होगा. इसके बन जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पशुपालकों को भी काफी फायदा होगा. इस महाविद्यालय को क्रमवार तीन चरणों में विकसित किया जाएगा. इसके लिए गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित ताल नदोर में 80 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है. पहले चरण के निर्माण पर 228 करोड़ रुपये की लागत आएगी. कार्यदायी संस्था के रूप में लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार दी गई है. महाविद्यालय के परिसर में हॉस्पिटल ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ पशु चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी विभिन्न विधाओं के शोध, अध्ययन केंद्रों की स्थापना की जाएगी. महाविद्यालय परिसर को 'नेट जीरो एनर्जी' की अवधारणा पर विकसित किया जाएगा. प्रारंभिक चरण में यहां स्नातक स्तर पर 100 छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था होगी. ताल नदोर में मुख्यमंत्री तीन मार्च को दोपहर बाद महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.

महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित होंगे कार्यक्रम : इसके एक दिन पहले दो मार्च शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वह 1007 करोड़ रुपये की 49 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें करीब 954 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास और 53 करोड़ रुपये से अधिक की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं में बाढ़ बचाव, फ्लाई ओवर, सड़क एवं नाली निर्माण, कलक्ट्रेट परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण, एमईएस ऑफिस की शिफ्टिंग, पर्यटन विकास के कार्य सम्मिलित हैं.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2024 : गोरखपुर और भदोही में पशु चिकित्सा महाविद्यालय और मथुरा में बनेगा डेयरी प्लांट

यह भी पढ़ें : सीएम सिटी में खुलेगा वेटनरी मेडिकल कॉलेज, फर्टिलाइजर कारखाना परिसर में जमीन चिह्नित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.