जनपद अम्बेडकरनगर में ₹1,231 करोड़ की 6,778 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास व मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/0oQmUO4mVQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2024
अंबेडकर नगर : दौरे पर आए सीएम योगी ने जिले को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने जिले को 1231 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि देश में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. अंबेडकर नगर को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है. यह धरती ऋषियों की धरती है. यह कर्म साधना की धरती है. मैं ऐसी पावन धरा को कोटि कोटि नमन करता हूं. इस दौरान सीएम ने सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा को घेरा. कहा कि पुलिस ने एक डकैत को मुठभेड़ में मारकर इनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि सुल्तानपुर में जो डकैती हुई, हाथ में गन लेकर डकैत दुकान में घुस गए. वहां ग्राहक भी बैठे थे. अगर डकैत किसी ग्राहक को गोली मार देते तो क्या सपा उनकी जान वापस करती. ग्राहक किसी भी जाति का हो सकता था. वह यादव हो सकता था, दलित हो सकता था. मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो सपा को बुरा लग रहा है. तो फिर सपा बताए कि उनके साथ क्या होना चाहिए था.
सीएम ने कहा कि अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ इन्होंने क्या किया. सपा तैयार नहीं थी कार्रवाई करने के लिए. ये बेशरम लोग हैं. कन्नौज में एक नाबालिग बेटी के साथ जो किया, उसका बचाव कर रहे हैं. यही सपा की वास्तविक पहचान है.
रविवार को जिले में पहुंचे सीएम ने कहा कि आज सुरक्षा का वातावरण है. विकास गांव- गांव तक पहुंच रहा है. 2017 के पहले ऐसे होता था क्या? 2017 से पहले सपा और कांग्रेस के समय में गुंडों की चलती थी. कोई ऐसा जिला नहीं था, जहां कोई न कोई माफिया अपनी सरकार न चला रहा हो, लेकिन 2017 के बाद माफिया कहां चले गए, आप सभी जानते हैं. बेटी और व्यापारी पर खतरा करने वाले गायब हो गए हैं, जो बचे है वो भी अपनी अंतिम यात्रा की तैयारी पर हैं.
सीएम योगी ने कहा बेटी सब की होती है. जो जितना बड़ा गुंडा होता था सपा सरकार में उसे उतना ही बड़ा पद मिलता था. सपा के समय में पुलिस गुंडों की डर से भागती थी. लेकिन, अब गुंडा भाग रहा है. सत्ता वीरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं. जो लोग सत्ता को विरासत मानते थे, अब उन्हें सत्ता नहीं मिलने वाली है. आप देखते होंगे जब उनके माफिया शागिर्द मुठभेड़ में मरा जाता है, तो ये समझो की पुलिस ने इनकी दुखती नस पर अंगुली रख दिया हो. सपा नेता ने अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ जो किया क्या वह सही था? सपा जब से सत्ता में आई थी तब से ये लोग गरीबों को लूटते थे.
योगी ने कहा, माफिया जो जमीन कब्जा किए हैं उसे स्वयं खाली कर दें. नहीं हम उसकी भी जमीन कब्जा कर गरीबों में बांट देंगे. ये लोग जाति के नाम पर लड़ाने का काम करेंगे. 2017 के पहले रसोई गैस का कनेक्शन नहीं मिल रहा था, सपा और कांग्रेस के लोग ब्लैक करते थे. सपा-बसपा और कांग्रेस ने केवल तुष्टिकरण किया. आप को कोई धार्मिक आयोजन नहीं करने देते थे. राम भक्तों का लहू बहाने वाले अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनाते.
यह भी पढ़े-सीएम योगी से नहीं मिल पा रहीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; कहा- मेरे दुश्मनों से आप मिल रहे, MLC अक्षय प्रताप ने किया पलटवार - Raja Bhaiya Wife