ETV Bharat / state

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव; भाजपा 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, एक सीट रालोद को देगी - UP By Election - UP BY ELECTION

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ भी मुलाकात करके चर्चा कर सकते हैं. उपचुनाव की तैयारी और बनाए गए प्रभारियों की आई रिपोर्ट के आधार पर बातचीत और आगे की रणनीति पर भी बातचीत होगी.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 12:15 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम को दो दिन के दिल्ली दौरे के लिए लखनऊ से रवाना होंगे. सीएम योगी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में भारत मंडपम में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सड़क परिवहन व राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा होगी. साथ ही आगामी परियोजनाओं पर भी कुछ मुहर लग सकती है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ भी मुलाकात करके चर्चा कर सकते हैं. उपचुनाव की तैयारी और बनाए गए प्रभारियों की आई रिपोर्ट के आधार पर बातचीत और आगे की रणनीति पर भी बातचीत होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल को देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा अन्य सहयोगी दलों को इस उपचुनाव में सीट नहीं देने का फैसला किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत में यूपी के अन्य विषयों पर बातचीत के अलावा तमाम निगम आयोग और बोर्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के समायोजन आदि को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम योगी दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार को शाम तक लखनऊ वापस आएंगे.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है UPITS

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम को दो दिन के दिल्ली दौरे के लिए लखनऊ से रवाना होंगे. सीएम योगी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में भारत मंडपम में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सड़क परिवहन व राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा होगी. साथ ही आगामी परियोजनाओं पर भी कुछ मुहर लग सकती है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ भी मुलाकात करके चर्चा कर सकते हैं. उपचुनाव की तैयारी और बनाए गए प्रभारियों की आई रिपोर्ट के आधार पर बातचीत और आगे की रणनीति पर भी बातचीत होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल को देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा अन्य सहयोगी दलों को इस उपचुनाव में सीट नहीं देने का फैसला किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत में यूपी के अन्य विषयों पर बातचीत के अलावा तमाम निगम आयोग और बोर्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के समायोजन आदि को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम योगी दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार को शाम तक लखनऊ वापस आएंगे.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है UPITS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.