लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अब धमकी का एक नया मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज मिला. इसमें सीएम योगी का हाल बाबा सिद्दीकी जैसा करने की धमकी दी गई. 10 दिनों के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा गया. मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सीएम योगी के लिए धमकी भरा मैसेज भेजने वाली एक महिला है. उसका नाम फातिमा खान (24) है. मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 4 साल में 8 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 2020 और 2024 में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि यूपी पुलिस की सक्रियता से लगातार धमकी देने वाले व्यक्तियों के मंसूबों पर पानी फिरता रहा है.
कब-कब मिली सीएम को धमकी : मार्च 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल के सरकारी नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था. जनवरी 2024 में आतंकी पन्नू ने वॉइस मैसेज भेज कर अयोध्या में गिरफ्तार तीन आतंकियों को न छोड़ने पर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी.
अप्रैल 2022 में बम से उड़ाने की धमकी वाट्सएप कॉल के जरिए दी गई. धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था. इससे पहले अप्रैल 2021 में डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया था. इसमें लिखा था सीएम के पास 4 दिन हैं. मेरा जो करना है कर लो. पांचवें दिन योगी को मार दूंगा. इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले को धर दबोचा था.
दिसंबर 2020 में डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. नवंबर 2020 में भी डायल 112 के वाट्सएप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया था. इसमें आगरा से एक नाबालिग की गिरफ्तारी की गई थी. जुलाई 2020 में डायल 112 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली. कानपुर देहात से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें : पीएम-सीएम को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार