ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बताया राजनीतिक दलों के एजेंडे में क्यों रहता गांव-गरीब, किसान और महिलाएं - CM Yogi Adityanath - CM YOGI ADITYANATH

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव जिला, संसदीय-विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नहीं लड़ा जाता है, बल्कि चुनाव का कुरुक्षेत्र बूथ होता है. बूथ जीता तो चुनाव जीता. बूथ मजबूत है तो चुनाव पक्ष में है. इसी बुनियादी बात को ध्यान में रखकर भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित हुई है.

Etv Bharat
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 1:36 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चारबाग रोड स्थित केकेसी कॉलेज के समीप दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे.

उनके विजन के कारण गांव, गरीब, किसान व महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे के हिस्से बने. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने 60-70 वर्ष पहले विचारों के माध्यम से भारतीय राजनीति को जो जीवनदृष्टि दी, उनका चिंतन-मनन आज भी न केवल भारतीय लोकतंत्र, बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रारंभ किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में देखने को मिलता है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदस्यता अभियान के तहत पांच लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया. मुख्यमंत्री ने पांच लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि बूथ चुनाव का कुरुक्षेत्र होता है. जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया.

सीएम योगी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन में गांव, गरीब, किसान, समाज के दबे-कुचले लोगों व महिलाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर करने की दृष्टि है और उस तबके लिए सहानुभूति है. हर हाथ को काम, हर खेत को पानी उनका उद्घोष था. वे कहते थे कि आर्थिक प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति के माध्यम से की जानी चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि 70 वर्ष पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय राजनीति को जो दृष्टि दी थी, वह आज भी प्रासंगिक बनी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में उस विजन को 10 वर्ष से धरातल पर उतारकर हम सभी नए भारत का दर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा ने पं. उपाध्याय की जयंती को अपने सदस्यता महाभियान की तिथि के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. लखनऊ महानगर की टीम बधाई की पात्र है, जिसने हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने के बड़े अभियान को अपने हाथ में लिया है.

बूथ ही चुनाव का कुरुक्षेत्र होता: सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं, चुनाव जिला, संसदीय-विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नहीं लड़ा जाता है, बल्कि चुनाव का कुरुक्षेत्र बूथ होता है. बूथ जीता तो चुनाव जीता. बूथ मजबूत है तो चुनाव पक्ष में है. इसी बुनियादी बात को ध्यान में रखकर भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित हुई है. सीएम ने कहा कि सदस्यता महाभियान का लक्ष्य प्रदेश के सभी 75 व सांगठनिक दृष्टि से सभी 98 जनपदों में तेजी से आगे बढ़ना चाहिए.

सीएम ने पांच लोगों को बनाया भाजपा का सदस्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यता महाभियान के तहत बुधवार को पांच लोगों को भाजपा से जोड़ा. सीएम ने कहा कि भाजपा ने देश-प्रदेश व बूथ के लिए जो लक्ष्य तय किया है, हमारे कार्यकर्ता उसे आसानी से प्राप्त करेंगे. लखनऊ महानगर ने अब तक दो लाख 52 हजार 494 सदस्य बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चारबाग रोड स्थित केकेसी कॉलेज के समीप दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे.

उनके विजन के कारण गांव, गरीब, किसान व महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे के हिस्से बने. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने 60-70 वर्ष पहले विचारों के माध्यम से भारतीय राजनीति को जो जीवनदृष्टि दी, उनका चिंतन-मनन आज भी न केवल भारतीय लोकतंत्र, बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रारंभ किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में देखने को मिलता है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदस्यता अभियान के तहत पांच लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया. मुख्यमंत्री ने पांच लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि बूथ चुनाव का कुरुक्षेत्र होता है. जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया.

सीएम योगी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन में गांव, गरीब, किसान, समाज के दबे-कुचले लोगों व महिलाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर करने की दृष्टि है और उस तबके लिए सहानुभूति है. हर हाथ को काम, हर खेत को पानी उनका उद्घोष था. वे कहते थे कि आर्थिक प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति के माध्यम से की जानी चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि 70 वर्ष पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय राजनीति को जो दृष्टि दी थी, वह आज भी प्रासंगिक बनी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में उस विजन को 10 वर्ष से धरातल पर उतारकर हम सभी नए भारत का दर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा ने पं. उपाध्याय की जयंती को अपने सदस्यता महाभियान की तिथि के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. लखनऊ महानगर की टीम बधाई की पात्र है, जिसने हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने के बड़े अभियान को अपने हाथ में लिया है.

बूथ ही चुनाव का कुरुक्षेत्र होता: सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं, चुनाव जिला, संसदीय-विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नहीं लड़ा जाता है, बल्कि चुनाव का कुरुक्षेत्र बूथ होता है. बूथ जीता तो चुनाव जीता. बूथ मजबूत है तो चुनाव पक्ष में है. इसी बुनियादी बात को ध्यान में रखकर भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित हुई है. सीएम ने कहा कि सदस्यता महाभियान का लक्ष्य प्रदेश के सभी 75 व सांगठनिक दृष्टि से सभी 98 जनपदों में तेजी से आगे बढ़ना चाहिए.

सीएम ने पांच लोगों को बनाया भाजपा का सदस्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यता महाभियान के तहत बुधवार को पांच लोगों को भाजपा से जोड़ा. सीएम ने कहा कि भाजपा ने देश-प्रदेश व बूथ के लिए जो लक्ष्य तय किया है, हमारे कार्यकर्ता उसे आसानी से प्राप्त करेंगे. लखनऊ महानगर ने अब तक दो लाख 52 हजार 494 सदस्य बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी... जैसे कांड पर योगी सरकार सख्त, होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.