ETV Bharat / state

73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024: CM योगी बोले- शरीर के लिए जरूरी है खेल, स्वस्थ शरीर से ही सब कुछ संभव - All India Police Wrestling Cluster

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:58 PM IST

35वीं बटालियन पीएसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल बेहद जरूरी है. धर्म के जितने साधन है वह स्वस्थ शरीर से ही संभव है.

Etv Bharat
35वीं बटालियन पीएसी कार्यक्रम में सीएम योगी (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन किया. राजधानी के महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल बेहद जरूरी है. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बल के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन काल से भारत की परंपरा में खेल और खेलकूद की गतिविधियों को महत्व दिया गया है. खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है. सीएम योगी ने यह भी कहा, कि धर्म के जितने भी साधन है वह स्वस्थ शरीर से ही संभव है.

इसे भी पढ़े-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- सीएम योगी की दृष्टि गिद्ध जैसी, मेरे बारे में इतनी जानकारी मेरे ससुर को भी नहीं - Vice President Jagdish Dhankhar

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, कि समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को स्वस्थ शरीर से ही पूरा किया जा सकता है. यही वजह है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अनेक ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जो आज देश के विकास में सहायक साबित हो रही है. उन्हीं योजनाओं में कई ऐसी योजनाएं भी रही हैं, जो खेलकूद से जुड़ी हुई है. जिसका फायदा आग लोगों को मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 378 महिला कार्मिक भी शामिल हुईं हैं.

सीएम ने कहा कि पेरिस में चल रहे है पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को पूरा देश पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पैरालंपिक के हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का काम किया है.

मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधी भर्ती से जोड़ा गया: सीएम योगी ने कहा, कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में खेलकूद की गतिविधियों के लिए व्यापक कार्ययोजना को आगे बढ़ाया है. हम लोगों ने खेल नीति भी बनाई. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड और विश्व चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करते हैं, उन्हें सीधी भर्ती के माध्यम में उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाने की कार्रवाई हो रही है. अब तक ऐसे 500 से अधिक खिलाड़ियों को हम लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सीधी भर्ती करने की कार्रवाई के साथ जोड़ा है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन आज उत्तर प्रदेश पुलिस बल को नई गति देने में योगदान दे रही हैं. खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 57000 ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, 825 विकास खंडों में मिनी स्टेडियम और 75 जनपदों में स्टेडियम निर्माण के कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.

यह भी पढ़े-आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, कारसेवकपुरम में बांटेंगे पुरस्कार, तमिलनाडु के भक्त के बनवाए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल - CM Yogi Ayodhya visit

लखनऊ: सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन किया. राजधानी के महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल बेहद जरूरी है. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बल के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन काल से भारत की परंपरा में खेल और खेलकूद की गतिविधियों को महत्व दिया गया है. खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है. सीएम योगी ने यह भी कहा, कि धर्म के जितने भी साधन है वह स्वस्थ शरीर से ही संभव है.

इसे भी पढ़े-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- सीएम योगी की दृष्टि गिद्ध जैसी, मेरे बारे में इतनी जानकारी मेरे ससुर को भी नहीं - Vice President Jagdish Dhankhar

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, कि समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को स्वस्थ शरीर से ही पूरा किया जा सकता है. यही वजह है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अनेक ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जो आज देश के विकास में सहायक साबित हो रही है. उन्हीं योजनाओं में कई ऐसी योजनाएं भी रही हैं, जो खेलकूद से जुड़ी हुई है. जिसका फायदा आग लोगों को मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 378 महिला कार्मिक भी शामिल हुईं हैं.

सीएम ने कहा कि पेरिस में चल रहे है पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को पूरा देश पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पैरालंपिक के हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का काम किया है.

मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधी भर्ती से जोड़ा गया: सीएम योगी ने कहा, कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में खेलकूद की गतिविधियों के लिए व्यापक कार्ययोजना को आगे बढ़ाया है. हम लोगों ने खेल नीति भी बनाई. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड और विश्व चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करते हैं, उन्हें सीधी भर्ती के माध्यम में उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाने की कार्रवाई हो रही है. अब तक ऐसे 500 से अधिक खिलाड़ियों को हम लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सीधी भर्ती करने की कार्रवाई के साथ जोड़ा है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन आज उत्तर प्रदेश पुलिस बल को नई गति देने में योगदान दे रही हैं. खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 57000 ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, 825 विकास खंडों में मिनी स्टेडियम और 75 जनपदों में स्टेडियम निर्माण के कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.

यह भी पढ़े-आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, कारसेवकपुरम में बांटेंगे पुरस्कार, तमिलनाडु के भक्त के बनवाए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल - CM Yogi Ayodhya visit

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.