ETV Bharat / state

जहां एक साल पहले हुआ था वर्ल्ड कप, वहां सीएम योगी ने आजमाया क्रिकेट के बल्ले पर हाथ - CM Yogi with Cricket Bat in Lucknow - CM YOGI WITH CRICKET BAT IN LUCKNOW

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी का भी किया अनावरण. सभी टीमों के कप्तानों को वितरित की किट.

Photo Credit- ETV Bharat
इकाना स्टेडियम में बैटिंग करते सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 9:31 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे इकाना स्टेडियम में बल्ले से जौहर दिखाएं जहां करीब 1 साल पहले विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए थे.

एआर मसूदी ने कहा- मन को जगाना जरूरी: न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने कहा कि आज दो संस्था के मिलन का दिन है. न्यायपालिका का सौभाग्य है कि आप ने हमें पैदा कर के स्वतंत्र कर दिया. जब तक हम समाज के संपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त नहीं करते हैं, हम रुकेंगे नहीं. हम सिर्फ आवाज उस वक्त उठाते हैं, जब बच्चे को खाना मांगने के लिए रोना पड़ता है.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में क्रिकेट खेलते सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)

एसोसिएशन के अध्यक्ष वकील एनके सेठ ने कहा कि लखनऊ में इससे पहले साल 2006 में यह टूर्नामेंट खेला गया था. यह टूर्नामेंट हर साल खेला जाता है. उद्घाटन समारोह में जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चन्द्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रहे.इस बार 36 मुकाबले खेले जाएंगे.फाइनल मैच का प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव किया जाएगा.

इस अवसर पर सीएम योगी ने देश भर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी. उन्होंने कहा कि खेल हम सबको एक टीम की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है. हमारे पास टीम वर्क की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है लेकिन यदि हम टीम वर्क नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे असफल होने की गुंजाइश भी उतनी ही ज्यादा हो जाती है.

Photo Credit- ETV Bharat
इकाना स्टेडियम में सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार भी हमारे सामने एक नया सबक होती है और हमें और भी नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रतियोगिता में प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया. उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट का भी वितरण किया.

बेंच और बार की मौजूदगी लोगों को देगी प्रेरणा: सीएम ने कहा कि खेल हम सबको जोड़ने का काम करता है और फिर जब यह आयोजन हमारे राज्य में हो तो हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है कि हम इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहभागी बनें और इस आयोजन को प्रोत्साहित करें. जब प्रतिष्ठित टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेंच भी हो और बार भी हो, तो यह न केवल रोचक होता है, बल्कि लोगों को एक प्रेरणा भी देता है.

Photo Credit- ETV Bharat
इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने बल्ले से क्रिकेट का हुनर दिखाया (Photo Credit- ETV Bharat)
इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के सीनियर जज न्यायमूर्ति एआर मसूदी, न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा, न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, अध्यक्ष ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति वरिष्ठ अधिवक्ता एनके सेठ, सीआर संथल कृष्णन,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रयागराज और लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति उपस्थित रहे.ये भी पढ़ें- मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रांगण में जूता पहनकर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सस्पेंड - Maa Vindhyavasini Devi Temple

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे इकाना स्टेडियम में बल्ले से जौहर दिखाएं जहां करीब 1 साल पहले विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए थे.

एआर मसूदी ने कहा- मन को जगाना जरूरी: न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने कहा कि आज दो संस्था के मिलन का दिन है. न्यायपालिका का सौभाग्य है कि आप ने हमें पैदा कर के स्वतंत्र कर दिया. जब तक हम समाज के संपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त नहीं करते हैं, हम रुकेंगे नहीं. हम सिर्फ आवाज उस वक्त उठाते हैं, जब बच्चे को खाना मांगने के लिए रोना पड़ता है.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में क्रिकेट खेलते सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)

एसोसिएशन के अध्यक्ष वकील एनके सेठ ने कहा कि लखनऊ में इससे पहले साल 2006 में यह टूर्नामेंट खेला गया था. यह टूर्नामेंट हर साल खेला जाता है. उद्घाटन समारोह में जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चन्द्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रहे.इस बार 36 मुकाबले खेले जाएंगे.फाइनल मैच का प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव किया जाएगा.

इस अवसर पर सीएम योगी ने देश भर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी. उन्होंने कहा कि खेल हम सबको एक टीम की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है. हमारे पास टीम वर्क की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है लेकिन यदि हम टीम वर्क नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे असफल होने की गुंजाइश भी उतनी ही ज्यादा हो जाती है.

Photo Credit- ETV Bharat
इकाना स्टेडियम में सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार भी हमारे सामने एक नया सबक होती है और हमें और भी नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रतियोगिता में प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया. उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट का भी वितरण किया.

बेंच और बार की मौजूदगी लोगों को देगी प्रेरणा: सीएम ने कहा कि खेल हम सबको जोड़ने का काम करता है और फिर जब यह आयोजन हमारे राज्य में हो तो हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है कि हम इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहभागी बनें और इस आयोजन को प्रोत्साहित करें. जब प्रतिष्ठित टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेंच भी हो और बार भी हो, तो यह न केवल रोचक होता है, बल्कि लोगों को एक प्रेरणा भी देता है.

Photo Credit- ETV Bharat
इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने बल्ले से क्रिकेट का हुनर दिखाया (Photo Credit- ETV Bharat)
इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के सीनियर जज न्यायमूर्ति एआर मसूदी, न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा, न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, अध्यक्ष ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति वरिष्ठ अधिवक्ता एनके सेठ, सीआर संथल कृष्णन,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रयागराज और लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति उपस्थित रहे.ये भी पढ़ें- मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रांगण में जूता पहनकर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सस्पेंड - Maa Vindhyavasini Devi Temple
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.