लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे इकाना स्टेडियम में बल्ले से जौहर दिखाएं जहां करीब 1 साल पहले विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए थे.
एआर मसूदी ने कहा- मन को जगाना जरूरी: न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने कहा कि आज दो संस्था के मिलन का दिन है. न्यायपालिका का सौभाग्य है कि आप ने हमें पैदा कर के स्वतंत्र कर दिया. जब तक हम समाज के संपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त नहीं करते हैं, हम रुकेंगे नहीं. हम सिर्फ आवाज उस वक्त उठाते हैं, जब बच्चे को खाना मांगने के लिए रोना पड़ता है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष वकील एनके सेठ ने कहा कि लखनऊ में इससे पहले साल 2006 में यह टूर्नामेंट खेला गया था. यह टूर्नामेंट हर साल खेला जाता है. उद्घाटन समारोह में जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चन्द्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रहे.इस बार 36 मुकाबले खेले जाएंगे.फाइनल मैच का प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव किया जाएगा.
इस अवसर पर सीएम योगी ने देश भर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी. उन्होंने कहा कि खेल हम सबको एक टीम की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है. हमारे पास टीम वर्क की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है लेकिन यदि हम टीम वर्क नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे असफल होने की गुंजाइश भी उतनी ही ज्यादा हो जाती है.
उन्होंने कहा कि हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार भी हमारे सामने एक नया सबक होती है और हमें और भी नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रतियोगिता में प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया. उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट का भी वितरण किया.
बेंच और बार की मौजूदगी लोगों को देगी प्रेरणा: सीएम ने कहा कि खेल हम सबको जोड़ने का काम करता है और फिर जब यह आयोजन हमारे राज्य में हो तो हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है कि हम इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहभागी बनें और इस आयोजन को प्रोत्साहित करें. जब प्रतिष्ठित टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेंच भी हो और बार भी हो, तो यह न केवल रोचक होता है, बल्कि लोगों को एक प्रेरणा भी देता है.