फर्रुखाबाद/उन्नाव/बरेलीः मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने में जुटे हैं. इसके साथ ही चुनावी माहौल भी बना रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने बुधवार को फर्रुखाबाद और उन्नाव का दौरा किया. सीएम ने फर्रुखाबाद के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान से 288.23 करोड़ की 102 विकास परियोजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसी तरह उन्नाव में गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया और 241.26 करोड़ की 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, बरेली में भी सीएम योगी ने 328.43 करोड़ की 64 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. साथ ही, बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 111 करोड़ की लागत से निर्मित महादेव सेतु का उद्घाटन भी किया.
गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से जरूर जोड़ेंगे
फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी बीमारू था, लेकिन अब एक की अर्थव्यवस्था बन रहा है. पूरे देश में फिर एक बार 400 पार की आवाज आ रही है. सीएम ने कहा कि देश में पहला जनपद फर्रुखाबाद एग्री स्टैक किसान योजना में सबसे पहले लागू की गयी. जिसके माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड से 10 मिनट के भीतर ऋण मंजूर होगा. डिजिटल केसीसी की सुबिधा किसानों को मिलेगी. यहां की सफलता के बाद पूरे देश में यह योजना लागू होगी. संकिसा धाम का सुन्दरीकरण हो रहा है. नीव करोरी धाम भी सुन्दरीकरण की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है.नमामि गंगे का कार्य प्रयागराज कुंभ के पूर्व पूर्ण होगा. गंगा एक्सप्रेस-वे से फर्रुखाबाद को जरूर जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद ने ब्रह्मदत्त जैसे सपूत दिये, जिनका जीवन राष्ट्रवाद के लिए समर्पित था. समाजवादी पार्टी के चीरहरण को बेनकाब करने वाले फर्रुखाबाद के ब्रह्मदत्त द्विवेदी थे. कानून व्यवस्था की जब चर्चा होती है, तो पूरे देश में यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है. फर्रुखाबाद आनें वाले समय में कानपुर की तर्ज पर एक आधुनिक जनपद बनने को तेजी से अग्रसर होगा.
सरकार बनाएगी फैमली आईडी कार्ड
सीएम योगी ने कहा कि सरकार फैमली आईडी कार्ड बनाने जा रही है. जिसके माध्यम से राशन कार्ड , स्वास्थ्य बीमा, शौचालय, आवास, पेंशन, रोजगार फैमली आईडी कार्ड की सुबिधा मिलेगी. सपा के सरकार में राम भक्तों पर गोली चलाई जाती थी, अब श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हो रही है. 2014 के पहले दुनिया में भारत का सम्मान नहीं था. योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था. गरीब को योजन का लाभ नहीं मिलता था.पर्व से पहले कर्फ्यू लग जाता था. आज आस्था का सम्मान भी हो रहा है. नौजवान के लिए आजीविका की व्यवस्था हो रही. विकास और विरासत का सम्मान हो रहा है.
उन्नाव में गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का किया अनावरण
उन्नाव के फतेहपुर 84 क्षेत्र के चंद्रिका खेड़ा गांव पहुंचकर सीएम योगी ने पहले शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का लोकार्पण किया. इसके बाद नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के सपूत स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी शहीद गुलाब सिंह लोधी इसी गांव में जन्म लेकर एक सामान्य किसान परिवार में रहकर देश की आजादी में उसे आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर के अपनी शहादत दी.