ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सीएम योगी बोले- चार चरणों के बाद विपक्ष में खलबली, यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच - Yogi public meeting in Azamgarh - YOGI PUBLIC MEETING IN AZAMGARH

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि चर चरणों के मतदान के बाद विपक्ष में मची खलबली उनकी हार को दर्शाती है.

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ
आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 3:32 PM IST

Updated : May 19, 2024, 3:50 PM IST

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

आजमगढ़ : मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के घिनहापुर में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि चर चरणों के मतदान के बाद विपक्ष में मची खलबली उनकी हार को दर्शाती है. कहा कि चार सौ पार की बात होती है को सपा-बसपा और कांग्रेस की हालत खराब हो जाती है. उनके चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. फिर पूछते हैं चार सौ पार कैसे होगा. तो जनता की ओर से आवाज आती है, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.

सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है. जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया था, जिन्होने राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाई, जिन्होंने हमारे आराध्य देवों को अपवित्र करने का कुत्सित प्रयास किया, जिन लोगों ने विकास को बाधित किया, उनको जबाव देने का सर्वोत्तम माध्यम है चुनाव. कहा कि आजमगढ में इसलिए आया हूं कि निरहुआ ने मात्र दो वर्ष के अंदर आजमगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए पूरा प्रयास किया, जो यहां दिखाई भी देता है. आजमगढ में फोर लेन व टू लेन की कनेक्टविटी है. आजमगढ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय भी बन गया है. संगीत महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है, एयरपोर्ट का निर्माण हो गया है और अब आजमगढ़ को शक और अविश्वास की नजरों से नहीं देखते. बल्कि आजमगढ़ की पहचान भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ के संसदीय क्षेत्र के रूप में होती है.

सीएम योगी ने कहा कि आप पूरे देश में कहीं चले जाइए, अगर कोई सपा का नेता होगा तो उसे शक की निगाह से हर कोई देखता है. लोग यह मान लेते हैं यह शरिफ तो नहीं होगा, ये जरूर कोई गुंडा, बदमाश होगा. लेकिन निरहुआ ने आजमगढ़ की तस्वीर को सरकार के साथ मिलकर बदलने का प्रयास किया. जिसका परिणाम है कि आज यहां के लेगों को शक की निगाह से नहीं देखा जाता. सीएम योगी ने कहा कि दो वर्षो के अंदर जितना अच्छा काम करने का प्रयास निरहुआ ने किया, उतना कोई जनप्रतिनिधि नहीं कर सकता.

सीएम ने कहा कि आज देश की तस्वीर और तकदीर को पीएम मोदी ने बदलकर रख दिया है. आज दुनिया के अंदर के सम्मान मिल रहा है. भारत के अंदर सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है. पहले देश के अंदर कोई आतंकी घटना घटित होती थी तो नाम आजमगढ के रानी सराय, संजरपुर या किसी अन्य क्षेत्र का आता था. आजमगढ़ बदनाम हो चुका था.

कहा कि अब तो पटाखा भी फूट जाता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है और कहता है कि नहीं, नहीं ये मैंने नहीं किया. क्योंकि पाकिस्तान को मालूम है कि यह नया भारत ,है छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ सुरक्षा, देश का सम्मान है तो दूसरी तरफ विकास के बड़े कार्य भी हुए हैं. सीएम ने कहा कि सपा सरकार के समय खाद्यान्न घोटाला होता था, गरीब भूख से मरता था, गरीब चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ता था, गरीब के पास मकान नहीं था, किसान आत्महत्या करता था. नौजवान पलायन करता था और चारों ओर अव्यस्था और अराजकता थी. दंगा शुरू हो जाता था. पर्व व त्योहार आने पर कर्फ्यू लग जाता था. कोई कमाकर बेचारा लाता था तो रास्ते में छीन या लूट लिया जाता था.

सीएम योगी ने कहा कि गरीब को पांच किलो राशन फ्री में मिल रहा है. 80 करोड़ लोग देश में मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि अगर कोई आज पाकिस्तान का राग अलाप रहा है तो उसको कृपा करके पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, हिन्दुस्तान पर वह बोझ न बने. क्योंकि पीएम 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा दे रहे हैं और पाकिस्तान में 23 करोड़ की कुल आबादी भूखों मर रही है.

सीएम ने कहा कि आज अयोध्या कैसे चमक रही है. सीएम ने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि पहले और अब में अंतर है न? सीएम ने कहा कि पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, अब रामभक्तों की आवाभगत कैसे होती है, आपने देखा होगा. लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. सम्मान के साथ लोग दर्शन कर रहे हैं. पहले सपा की सरकार के समय उन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे, जिन्होंने रामजन्म भूमि पर आतंकी हमला किया था, लेकिन हमारे समय में अगर रामलला विराजमान हो रहे हैं तो आतंकवादियों की राम नाम सत्य की यात्रा निकल रही है.

सीएम ने कहा कि अभी आजमगढ़ को बहुत कुछ देना है. आजमगढ को औद्योगिक सिटी बनाना है. पीमए मोदी के नेतृत्व में आज विकास जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति पैदा करनी है कि आजमगढ़ का हमारा नौजवान मुंबई, कलकत्ता, बैगलूरू, हैदराबाद कमाने गया है, वहां जाना न पड़े, बल्कि हम यहीं उद्योग लगाकर काम यही देगें.

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी के लोग आज आएं हैं और कल जब यहां से चुनाव बाद जाएंगे तो आपको पहचानेगें भी नहीं. क्योकि वो तो बड़े लोग हैं. पिकनिक मनाने चले आए हैं. चुनाव बाद कोई इग्लैंड घुमेगा तो कोई कूल्लू मनाली तो कहीं और भागेगा. उनको आपसे क्या लेना देना है. उनको विकास से भी कुछ लेना देना नहीं है. क्योकि सपा की सरकार के समय में जितनी लूट-खसोट करनी थी, कर चुके. अब तो उसको निकालने की बारी आ रही है. इसलिए आजमगढ को एक बार घेराबंदी करने का प्रयास करेगें. अपने बीच के निरहुआ को चुनाव जिताकर भेजिए.

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में बच्चों से मुलाकात की. (VIDEO CREDIT मंदिर मीडिया सेल.)

गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने बच्चों को दुलारा, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य प्रांतों से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की. इस दौरान योगी ने श्रद्धालुओं के बच्चों को अपने पास बुला लिया. उन्हें प्यार और आशीर्वाद देने के साथ ही चॉकलेट दी. वहीं लोग जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय योगी महाराज के जयकारे लगाते रहे. शनिवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही. दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले. यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर मीडिया सेल ने जारी की है.

यह भी पढ़ें :जौनपुर में पीएम मोदी बोले- सपा-कांग्रेस के शहजादों का खेल खतरनाक, साउथ में जाकर यूपी वालों को अपशब्द कहते हैं - PM MODI Jaunpur PUBLIC MEETING

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी बोले- CAA नहीं मिटा पाओगे, हजारों शरणार्थी अब मां भारती के बेटे कहलाएंगे - PM MODI AZAMGARH Public Meeting

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

आजमगढ़ : मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के घिनहापुर में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि चर चरणों के मतदान के बाद विपक्ष में मची खलबली उनकी हार को दर्शाती है. कहा कि चार सौ पार की बात होती है को सपा-बसपा और कांग्रेस की हालत खराब हो जाती है. उनके चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. फिर पूछते हैं चार सौ पार कैसे होगा. तो जनता की ओर से आवाज आती है, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.

सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है. जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया था, जिन्होने राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाई, जिन्होंने हमारे आराध्य देवों को अपवित्र करने का कुत्सित प्रयास किया, जिन लोगों ने विकास को बाधित किया, उनको जबाव देने का सर्वोत्तम माध्यम है चुनाव. कहा कि आजमगढ में इसलिए आया हूं कि निरहुआ ने मात्र दो वर्ष के अंदर आजमगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए पूरा प्रयास किया, जो यहां दिखाई भी देता है. आजमगढ में फोर लेन व टू लेन की कनेक्टविटी है. आजमगढ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय भी बन गया है. संगीत महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है, एयरपोर्ट का निर्माण हो गया है और अब आजमगढ़ को शक और अविश्वास की नजरों से नहीं देखते. बल्कि आजमगढ़ की पहचान भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ के संसदीय क्षेत्र के रूप में होती है.

सीएम योगी ने कहा कि आप पूरे देश में कहीं चले जाइए, अगर कोई सपा का नेता होगा तो उसे शक की निगाह से हर कोई देखता है. लोग यह मान लेते हैं यह शरिफ तो नहीं होगा, ये जरूर कोई गुंडा, बदमाश होगा. लेकिन निरहुआ ने आजमगढ़ की तस्वीर को सरकार के साथ मिलकर बदलने का प्रयास किया. जिसका परिणाम है कि आज यहां के लेगों को शक की निगाह से नहीं देखा जाता. सीएम योगी ने कहा कि दो वर्षो के अंदर जितना अच्छा काम करने का प्रयास निरहुआ ने किया, उतना कोई जनप्रतिनिधि नहीं कर सकता.

सीएम ने कहा कि आज देश की तस्वीर और तकदीर को पीएम मोदी ने बदलकर रख दिया है. आज दुनिया के अंदर के सम्मान मिल रहा है. भारत के अंदर सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है. पहले देश के अंदर कोई आतंकी घटना घटित होती थी तो नाम आजमगढ के रानी सराय, संजरपुर या किसी अन्य क्षेत्र का आता था. आजमगढ़ बदनाम हो चुका था.

कहा कि अब तो पटाखा भी फूट जाता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है और कहता है कि नहीं, नहीं ये मैंने नहीं किया. क्योंकि पाकिस्तान को मालूम है कि यह नया भारत ,है छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ सुरक्षा, देश का सम्मान है तो दूसरी तरफ विकास के बड़े कार्य भी हुए हैं. सीएम ने कहा कि सपा सरकार के समय खाद्यान्न घोटाला होता था, गरीब भूख से मरता था, गरीब चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ता था, गरीब के पास मकान नहीं था, किसान आत्महत्या करता था. नौजवान पलायन करता था और चारों ओर अव्यस्था और अराजकता थी. दंगा शुरू हो जाता था. पर्व व त्योहार आने पर कर्फ्यू लग जाता था. कोई कमाकर बेचारा लाता था तो रास्ते में छीन या लूट लिया जाता था.

सीएम योगी ने कहा कि गरीब को पांच किलो राशन फ्री में मिल रहा है. 80 करोड़ लोग देश में मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि अगर कोई आज पाकिस्तान का राग अलाप रहा है तो उसको कृपा करके पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, हिन्दुस्तान पर वह बोझ न बने. क्योंकि पीएम 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा दे रहे हैं और पाकिस्तान में 23 करोड़ की कुल आबादी भूखों मर रही है.

सीएम ने कहा कि आज अयोध्या कैसे चमक रही है. सीएम ने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि पहले और अब में अंतर है न? सीएम ने कहा कि पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, अब रामभक्तों की आवाभगत कैसे होती है, आपने देखा होगा. लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. सम्मान के साथ लोग दर्शन कर रहे हैं. पहले सपा की सरकार के समय उन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे, जिन्होंने रामजन्म भूमि पर आतंकी हमला किया था, लेकिन हमारे समय में अगर रामलला विराजमान हो रहे हैं तो आतंकवादियों की राम नाम सत्य की यात्रा निकल रही है.

सीएम ने कहा कि अभी आजमगढ़ को बहुत कुछ देना है. आजमगढ को औद्योगिक सिटी बनाना है. पीमए मोदी के नेतृत्व में आज विकास जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति पैदा करनी है कि आजमगढ़ का हमारा नौजवान मुंबई, कलकत्ता, बैगलूरू, हैदराबाद कमाने गया है, वहां जाना न पड़े, बल्कि हम यहीं उद्योग लगाकर काम यही देगें.

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी के लोग आज आएं हैं और कल जब यहां से चुनाव बाद जाएंगे तो आपको पहचानेगें भी नहीं. क्योकि वो तो बड़े लोग हैं. पिकनिक मनाने चले आए हैं. चुनाव बाद कोई इग्लैंड घुमेगा तो कोई कूल्लू मनाली तो कहीं और भागेगा. उनको आपसे क्या लेना देना है. उनको विकास से भी कुछ लेना देना नहीं है. क्योकि सपा की सरकार के समय में जितनी लूट-खसोट करनी थी, कर चुके. अब तो उसको निकालने की बारी आ रही है. इसलिए आजमगढ को एक बार घेराबंदी करने का प्रयास करेगें. अपने बीच के निरहुआ को चुनाव जिताकर भेजिए.

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में बच्चों से मुलाकात की. (VIDEO CREDIT मंदिर मीडिया सेल.)

गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने बच्चों को दुलारा, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य प्रांतों से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की. इस दौरान योगी ने श्रद्धालुओं के बच्चों को अपने पास बुला लिया. उन्हें प्यार और आशीर्वाद देने के साथ ही चॉकलेट दी. वहीं लोग जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय योगी महाराज के जयकारे लगाते रहे. शनिवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही. दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले. यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर मीडिया सेल ने जारी की है.

यह भी पढ़ें :जौनपुर में पीएम मोदी बोले- सपा-कांग्रेस के शहजादों का खेल खतरनाक, साउथ में जाकर यूपी वालों को अपशब्द कहते हैं - PM MODI Jaunpur PUBLIC MEETING

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी बोले- CAA नहीं मिटा पाओगे, हजारों शरणार्थी अब मां भारती के बेटे कहलाएंगे - PM MODI AZAMGARH Public Meeting

Last Updated : May 19, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.