बेरीनाग: सीएम पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर शुक्रवार को पाताल भुवनेश्वर पहुंचीं. वन, उद्यान विभाग और विकास खंड के द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान का गीता धामी ने शुभारंभ किया. उन्होंने महिलाओं और ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरीत किए. लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की.
गीता धामी ने किया पौधरोपण: गीता धामी ने पौधरोपण के साथ लगाए गए पौधों का संरक्षण करने की अपील की. विभागों से भी लगाए हुए पौधों का संरक्षण करने को कहा. इस मौके जिला पंचायत सदस्य दीवाकर रावल ने पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा. गीता धामी ने महिलाओं और स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना.
गीता धामी को पहाड़ी अनाज किया भेंट: इससे पूर्व सीएम पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी जिले के दौरे में देर रात्रि को चौकोड़ी पहुंची थी. यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गीता धामी को चौकोड़ी में विधायक फकीर राम टम्टा के ओएसडी दीपक नवेलिया ने घर के चावल, पिठ्या, काले भट्ट, मसूर की दाल, हल्दी और बेरीनाग की चाय भेंट की. इस पर गीता धामी ने बताया कि उन्हें पहाड़ी राशन बहुत अधिक पसंद है.
पाताल भुवनेश्वर गुफा में पर्यटकों को मिलेंगी सुविधाएं: गीता धामी पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन करने पहुंची. पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुख्य पुजारी नीलम भंडारी ने उनको गुफा के दर्शन कराने के साथ ही, गुफा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी. इस मौके पर गीता धामी ने पूजा-अर्चना भी कराई. गीता धामी ने कहा कि पहली बार पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन कर खुशी हो रही है. पर्यटकों को गुफा के दर्शन करने को आना चाहिए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पाताल भुवनेश्वर गुफा को मानस कॉरिडोर में शामिल किया गया है. इससे भविष्य में पर्यटकों और भक्तों को अधिक सुविधा मिलेगी. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने विभिन्न मांगों को लेकर गीता धामी को ज्ञापन सौंपा. इस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सीएम पुष्कर धामी के साथ फिर गुफा दर्शन को आने की बात कही. गीता धामी ने गुफा दर्शन को आये पर्यटकों से मुलाकात की और सेल्फी खिंचवाई.
इसके अलावा गीता धामी ने गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर और चामुंडा मंदिर में भी पूजा अर्चना की. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस मौके पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विमल रावल, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री पाठक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा, कृष्ण बोहरा, नीमा परगाई आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: झनकईया मेला शुरू, सीएम धामी की पत्नी ने किया शुभारंभ