ETV Bharat / state

मिशन अव्वल समारोह में सीएम का हुआ मासूम सवालों से सामना - Mission Avval dhamtari - MISSION AVVAL DHAMTARI

CM Vishnudev Sai honored toppers मुख्यमंत्री साय ने धमतरी जिले में 55 करोड़ 15 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इसमें 16 करोड़ 4 लाख रुपए के 101 कार्यों का लोकार्पण और 39 करोड़ 11 लाख रुपए के 21 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.सीएम साय मिशन अव्वल के तहत बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आए थे. Mission Avval dhamtari

CM Vishnudev Sai honored toppers in Dhamtari CGBSE Toppers Mission Avval dhamtari
धमतरी में सीएम विष्णुदेव साय ने किया टॉपर्स का सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 8:07 PM IST

धमतरी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले को 55 करोड़ 15 लाख की सौगात दी. सीएम साय ने अलग-अलग विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण के शिलाओं का अनावरण किया. मुख्यमंत्री धमतरी में बोर्ड के टॉपर छात्रों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे. इस मंच से सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भी छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच दिया.

धमतरी में सीएम विष्णुदेव साय ने किया टॉपर्स का सम्मान (ETV Bharat)

बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने पर नवाचार : बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए धमतरी जिले में मिशन अव्वल का नवाचार किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि ये बहुत अच्छा है. बच्चों को आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण सूत्र हैं, कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति.

''धमतरी जिला प्रशासन ने दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मिशन अव्वल आरंभ किया. यह बहुत सफल रहा है. दसवीं और बारहवीं बोर्ड में जिले के बेटे-बेटियों ने बहुत अच्छे अंक हासिल किये हैं. उन्हें हम सम्मानित करने जा रहे हैं. जो इतने अच्छे रिजल्ट लेकर आए, उसके पीछे मिशन अव्वल की बड़ी भूमिका रही है. इसके अंतर्गत हर महीने टेस्ट लिये जाते थे. आखिरी महीने में बच्चों को बोर्डिंग में रखकर विशेष रूप से तैयारी कराई गई. इसका अच्छा परिणाम हुआ और बहुत अच्छे नतीजे आये.'' विष्णुदेव साय,सीएम छग

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. यह केवल रोजगार प्राप्त करने का माध्यम नहीं है अपितु किसी भी क्षेत्र में उन्नति करना है तो अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है. आप सभी बच्चे मन लगाकर पढ़िये.

अजय चंद्राकर बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री ! पत्रकारों के सवाल पर मुस्कुराए सीएम साय

धमतरी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले को 55 करोड़ 15 लाख की सौगात दी. सीएम साय ने अलग-अलग विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण के शिलाओं का अनावरण किया. मुख्यमंत्री धमतरी में बोर्ड के टॉपर छात्रों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे. इस मंच से सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भी छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच दिया.

धमतरी में सीएम विष्णुदेव साय ने किया टॉपर्स का सम्मान (ETV Bharat)

बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने पर नवाचार : बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए धमतरी जिले में मिशन अव्वल का नवाचार किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि ये बहुत अच्छा है. बच्चों को आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण सूत्र हैं, कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति.

''धमतरी जिला प्रशासन ने दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मिशन अव्वल आरंभ किया. यह बहुत सफल रहा है. दसवीं और बारहवीं बोर्ड में जिले के बेटे-बेटियों ने बहुत अच्छे अंक हासिल किये हैं. उन्हें हम सम्मानित करने जा रहे हैं. जो इतने अच्छे रिजल्ट लेकर आए, उसके पीछे मिशन अव्वल की बड़ी भूमिका रही है. इसके अंतर्गत हर महीने टेस्ट लिये जाते थे. आखिरी महीने में बच्चों को बोर्डिंग में रखकर विशेष रूप से तैयारी कराई गई. इसका अच्छा परिणाम हुआ और बहुत अच्छे नतीजे आये.'' विष्णुदेव साय,सीएम छग

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. यह केवल रोजगार प्राप्त करने का माध्यम नहीं है अपितु किसी भी क्षेत्र में उन्नति करना है तो अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है. आप सभी बच्चे मन लगाकर पढ़िये.

अजय चंद्राकर बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री ! पत्रकारों के सवाल पर मुस्कुराए सीएम साय

Last Updated : Jun 21, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.