जशपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने महिला अपराध रोकने को लेकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. सीएम साय ने रविवार को जशपुर के बगिया गांव से नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस रथ के जरिए सरकार का उद्देश्य महिला एवं बाल अपराधों पर लगाम लगाना है.
महिला और बच्चियों की मदद के लिए हेल्प नंबर जारी: सीएम साय ने बगिया से नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. जशपुर पुलिस प्रशासन की ओर से "सुरक्षित महिला, सुरक्षित समाज" के उद्देश्य से इस रथ का संचालन किया जा रहा है, ताकि जिले में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. इसके साथ ही महिला अपराधों पर तुरंत कार्रवाई हो सके. राज्य सरकार ने नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर 91-9479128400 जारी किया है. इस नंबर के जरिए 24 घंटे महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
दो चौकी का किया शुभारंभ: इसके साथ ही सीएम साय ने जशपुर जिले में दो थाना चौकी का भी शुभारंभ किया. इसमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी और तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल है.
दिव्यांगों को बांटा गया प्रमाण पत्र: इसके साथ ही सीएम साय ने रविवार को सशक्त जशपुर अभियान के अंतर्गत बगिया गांव में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया. साथ ही बस पास सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया. आंकड़ों की मानें तो जशपुर में कुल दिव्यांगों की संख्या 15488 है. इनमें 884 कौशल विकास में प्रशिक्षण के बाद रोजगार को लेकर इच्छुक हैं. दरअसल, सशक्त जशपुर अभियान का उद्देश्य जशपुर जिला को सभी क्षेत्रों में सशक्त करना है.