ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले सीएम विष्णुदेव साय, मोदी पर लोगों का बढ़ा भरोसा, तीसरी बार भी बीजेपी सरकार - Chhattisgarh Lok Sabha Election - CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION

CM Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. सीएम विष्णुदेव साय मतदान करने के लिए अपने गांव जाएंगे. गांव जाने से पहले सीएम साय ने रायपुर वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में दर्शन किए.इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

CM Vishnudev Sai
केंद्र में फिर बनेगी बीजेपी सरकार - विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 11:13 AM IST

Updated : May 7, 2024, 1:00 PM IST

सीएम साय ने मतदान करने की अपील (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीसरे चरण के मतदान के पहले वीआईपी रोड स्थित राममंदिर में दर्शन किए.इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने की अपील की.इस दौरान ईटीवी भारत ने मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम विष्णुदेव साय की राय जानी

सीएम विष्णुदेव साय का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

चुनाव का रूझान भाजपा की तरफ : ईटीवी भारत से सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें हिस्सा लें और मतदान करें.जो चुनाव का रुझान है वह भाजपा के पक्ष में दिख रहा है. साय ने कहा कि वे अपने गांव मतदान के लिए जा रहे हैं. इसके पहले प्रभु श्री राम के चरणों में आए. उनका दर्शन करने आए हैं.आप लोगों के माध्यम से हम सब मतदाताओं से विनम्र अपील करना चाहेंगे सभी अपने मताधिकार का उपयोग करे.

'' पूरे देश में अच्छा वातावरण है. बीजेपी के पक्ष में पूरे देश की जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बढ़ा है. उनके 10 साल के काम को लेकर लोगों का विश्वास बढ़ा है. गांव गरीब किसान मजदूर सबके लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास करने का प्रयास किया है. दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. भारत को तीसरा सबसे बड़ा ताकतवर देश बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग

4 जून को आएंगे नतीजे : आपको बता दें कि विष्णुदेव साय अपने गृहग्राम में जाकर अपना बहुमल्य वोट डालेंगे.इससे पहले उन्होंने रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की जीत का दावा किया.विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता ने बीजेपी का काम को सामने रखकर मतदान किया है.छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान हो रहा है. 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.आईए आपको बताते हैं कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.



रायपुर लोकसभा में बीजेपी का मुद्दा : रायपुर लोकसभा के लिए बीजेपी ने राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक और महिलाओं की महतारी वंदन योजना का खूब प्रचार कर रही है.इसी के साथ बीजेपी ने हर मोर्चे पर ये बताने की कोशिश की है कि यदि अगली बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो बुजुर्गों को जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा हो चुकी है उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार देगी.इसी के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने के लिए नई स्कीम के साथ उद्योग स्थापित किए जाएंगे. बीजेपी अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की खामी गिनाने से भी पीछे नहीं हट रही है.बीजेपी अपनी सभाओं में ये बताने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस ने पांच साल के शासन में छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. युवाओं को सट्टा कारोबार में धकेला, अफसरों के साथ मिलकर कोयले की दलाली में हाथ काले किए.

कांग्रेस का मुद्दा न्याय पर आधारित : बीजेपी की तुलना में कांग्रेस ने 5 गारंटी के साथ 25 न्याय को पूरा करने का संकल्प लिया है.जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा 1 लाख रुपए हर साल गरीब महिलाओं को देने का है.इस योजना के सहारे कांग्रेस विधानसभा में हुए अपने नुकसान का भरपाई करना चाहती है.छत्तीसगढ़ में महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है .इसलिए कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं में महिलाओं को टारगेट किया है.साथ ही साथ हर साल नौकरी देने, जातिगत आरक्षण के साथ अग्निवीर जैसी भर्ती को बंद करके फिर से सेना में फुल टाइम वैकेंसी की बात कांग्रेस ने कही है.

रायपुर लोकसभा सीट में वोटिंग शुरू LIVE Update - Lok Sabha Election 2024 phase 3
दुर्ग लोकसभा सीट का मुकाबला, विधायक देवेंद्र यादव ने पत्नी के साथ किया मतदान LIVE Update - lok sabha election 2024 phase 3
बिलासपुर में वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन - lok sabha election 2024 phase 3

सीएम साय ने मतदान करने की अपील (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीसरे चरण के मतदान के पहले वीआईपी रोड स्थित राममंदिर में दर्शन किए.इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने की अपील की.इस दौरान ईटीवी भारत ने मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम विष्णुदेव साय की राय जानी

सीएम विष्णुदेव साय का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

चुनाव का रूझान भाजपा की तरफ : ईटीवी भारत से सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें हिस्सा लें और मतदान करें.जो चुनाव का रुझान है वह भाजपा के पक्ष में दिख रहा है. साय ने कहा कि वे अपने गांव मतदान के लिए जा रहे हैं. इसके पहले प्रभु श्री राम के चरणों में आए. उनका दर्शन करने आए हैं.आप लोगों के माध्यम से हम सब मतदाताओं से विनम्र अपील करना चाहेंगे सभी अपने मताधिकार का उपयोग करे.

'' पूरे देश में अच्छा वातावरण है. बीजेपी के पक्ष में पूरे देश की जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बढ़ा है. उनके 10 साल के काम को लेकर लोगों का विश्वास बढ़ा है. गांव गरीब किसान मजदूर सबके लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास करने का प्रयास किया है. दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. भारत को तीसरा सबसे बड़ा ताकतवर देश बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग

4 जून को आएंगे नतीजे : आपको बता दें कि विष्णुदेव साय अपने गृहग्राम में जाकर अपना बहुमल्य वोट डालेंगे.इससे पहले उन्होंने रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की जीत का दावा किया.विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता ने बीजेपी का काम को सामने रखकर मतदान किया है.छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान हो रहा है. 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.आईए आपको बताते हैं कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.



रायपुर लोकसभा में बीजेपी का मुद्दा : रायपुर लोकसभा के लिए बीजेपी ने राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक और महिलाओं की महतारी वंदन योजना का खूब प्रचार कर रही है.इसी के साथ बीजेपी ने हर मोर्चे पर ये बताने की कोशिश की है कि यदि अगली बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो बुजुर्गों को जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा हो चुकी है उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार देगी.इसी के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने के लिए नई स्कीम के साथ उद्योग स्थापित किए जाएंगे. बीजेपी अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की खामी गिनाने से भी पीछे नहीं हट रही है.बीजेपी अपनी सभाओं में ये बताने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस ने पांच साल के शासन में छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. युवाओं को सट्टा कारोबार में धकेला, अफसरों के साथ मिलकर कोयले की दलाली में हाथ काले किए.

कांग्रेस का मुद्दा न्याय पर आधारित : बीजेपी की तुलना में कांग्रेस ने 5 गारंटी के साथ 25 न्याय को पूरा करने का संकल्प लिया है.जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा 1 लाख रुपए हर साल गरीब महिलाओं को देने का है.इस योजना के सहारे कांग्रेस विधानसभा में हुए अपने नुकसान का भरपाई करना चाहती है.छत्तीसगढ़ में महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है .इसलिए कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं में महिलाओं को टारगेट किया है.साथ ही साथ हर साल नौकरी देने, जातिगत आरक्षण के साथ अग्निवीर जैसी भर्ती को बंद करके फिर से सेना में फुल टाइम वैकेंसी की बात कांग्रेस ने कही है.

रायपुर लोकसभा सीट में वोटिंग शुरू LIVE Update - Lok Sabha Election 2024 phase 3
दुर्ग लोकसभा सीट का मुकाबला, विधायक देवेंद्र यादव ने पत्नी के साथ किया मतदान LIVE Update - lok sabha election 2024 phase 3
बिलासपुर में वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन - lok sabha election 2024 phase 3
Last Updated : May 7, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.