बस्तर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर दौरे पर हैं. सीएम विष्णुदेव साय दो दिनों तक बस्तर जिले में रहेंगे.इस दौरान सीएम साय कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अपने दौरे में साय जिले में 100 करोड़ 42 लाख 28 हजार से अधिक राशि के 195 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें 24 करोड़ 44 लाख 60 हजार रूपए की लागत के 110 कार्यों का लोकार्पण और 75 करोड़ 98 लाख 88 हजार रूपए की लागत से 89 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
किन विकास कार्यों की देंगे सौगात ?: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुरुदवाडा सेमरा में लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित सिरी (एमआरसी) और समृद्धि (एमआरएफ) का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा 7 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से चित्रकोट और तिरथा में इंद्रधनुष पार्क निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही 45 लाख रूपए की लागत से ज्ञानगुड़ी अकादमी, 25 लाख रूपए की लागत से विज्ञान केंद्र, लगभग 25 लाख रूपए का पासपोर्ट कार्यालय, 17.45 लाख रूपए का कलेक्टर परिसर में गार्डन और 75-75 लाख रूपए के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी : सीएम साय के दौरे के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है.वहीं बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने बताया कि सीएम प्रवास को देखते हुए सुरक्षा कड़ी है. शहर के चौक चौराहों में जवानों को चेकिंग के लिए तैनात किया गया है.
26 जनवरी के दिन लालबाग मैदान के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 26 जनवरी रिपब्लिक डे को जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही जनता के नाम अपना संदेश पढ़ेंगे.इस दौरान सीएम साय प्लाटून की टुकड़ियों से सलामी भी लेंगे. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी.